Family ID Correction: अब बिना सरकारी कार्यालयों के धक्के खाए ठीक करवा सकेंगे फैमिली ID, बस करना होगा छोटा सा ये काम
चंडीगढ़, Family ID Correction :- मानव सूचना एवं संसाधन विभाग के समक्ष कई ऐसी शिकायतें पहुंच रही है कि फैमिली आईडी में परिवार की आमदनी ज्यादा दिखाई गई है. ऐसे में परिवार के लोग भी आवेदन फॉर्म और डॉक्यूमेंट लेकर सीएससी केंद्र और सरल केंद्र के चक्कर लगाने को मजबूर हो गए हैं, परंतु अब उनको ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं. अब जिला मुख्यालय के बजाय ग्राम सचिवालय में ही परिवार पहचान पत्र में आ रही समस्याएं दूर हो जाएगी. वही, ग्राम पंचायत का भी कामकाज अब काफी आसानी से होने वाला है.
अब आपको सरल केंद्र के चक्कर नहीं लगाने होंगे
इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर दिया गया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह ऑपरेटर ग्राम पंचायत के सरकारी कामकाज से जुड़े हुए दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करने के साथ-साथ परिवार पहचान पत्र व अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़े हुए आवेदन भी ग्राम सचिवालय में ही करवाएगा. अब लोगों को चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी, ग्राम सचिवालय में ही वह अपने आवेदन और आपत्ति दोनों दर्ज करवा पाएंगे. भिवानी जिले में शुरू में 178 ऑपरेटर का चयन हो चुका है, जबकि जिले में साढे 300 से अधिक ऑपरेटर ग्राम पंचायत को मिलेंगे.
इस प्रकार मिलेगा लाभ
भिवानी जिले में 312 गांव में प्रत्येक ग्राम पंचायत को अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर मुहैया करवाया जाएगा. मानव सूचना एवं संसाधन विभाग की तरफ से दो चरणों में ऑपरेटर की चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी, पहले फेज में भिवानी को 178 ऑपरेटर मिलेंगे, जिन्हें अब ग्राम पंचायत व ग्राम सचिवों के अंतर्गत काम करने की जिम्मेदारी सोपी जाएगी. ऑपरेटर ग्राम पंचायत के काम की रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करने के साथ-साथ ग्रामीणों के सरकारी योजनाओं से जुड़े हुए आवेदन भी संबंधित पोर्टल पर उपलब्ध करवाएगा. साथ ही जितनी भी परिवार पहचान पत्र से जुड़ी हुई समस्याएं हैं उनके लिए भी ऑनलाइन ही आवेदन कर पाएगा.