Family ID News: अब हरियाणा मे परिवार से अलग फैमिली ID बनवाने के लिए करना होगा ये काम, नया नियम सुन लाखों को झटका
भिवानी :- हरियाणा सरकार ने सभी परिवारों को एक विशिष्ट पहचान संख्या देने के लिए परिवार पहचान पत्र (Family ID) लागू किया है. आज सभी सरकारी योजनाओं को Family आईडी से जोड़ा जा रहा है. हरियाणा में बहुत सारे परिवार ऐसे होते हैं जो Family से अलग परिवार पहचान पत्र बनवाना चाहते हैं. परिवार पहचान पत्र अलग बनवाने के लिए आपको अलग से नया बिजली कनेक्शन लेना होगा. Family ID बनाते समय आपको नया बिजली मीटर कनेक्शन का नंबर डालना होगा. अगर आपके पास नया बिजली कनेक्शन नंबर नहीं होगा तो आपकी फैमिली आईडी अलग नहीं बनाई जा सकती.
बिजली बिल बढ़ने से बढ़ी इनकम को ऐसे कराएं कम
शुरुआत में परिवार से अलग फैमिली आईडी बनवाने के लिए नए मीटर कनेक्शन की शर्त नहीं होती थी परंतु अब इस शर्त को लागू कर दिया गया है. इसके अलावा Family आईडी में बिजली बिल के हिसाब से परिवार वालों की आय घट- बढ़ रही है. अगर आपकी फैमिली आईडी में बिजली बिल ज्यादा होने के कारण आपकी आय बढ़ा दी गई है और आप उसे कम करवाना चाहते हैं तो निगम के SDM से कनेक्शन रिपोर्ट पोर्टल पर ही ऑनलाइन दर्ज कराने आवश्यकता होंगी.
SDM की करेक्शन रिपोर्ट लाना अनिवार्य
अगर भिवानी जिले की बात की जाए तो भिवानी में अब तक बने पौने 3 लाख परिवार पहचान पत्र बन चुके हैं. फैमिली आईडी की मैपिंग का कार्य चल रहा है जिस वजह से मतदाताओं का फैमिली आईडी से डाटा सीधे जुड़ा हुआ हैं. अगर आपकी फैमिली आईडी में एक से अधिक बिजली बिल का भुगतान दर्शाया गया है तो उसे ठीक करवाने के लिए SDM की करेक्शन रिपोर्ट लाना अनिवार्य है. जिन बच्चों के माता- पिता नहीं है या फिर उनकी माता ने पिता की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली है तो ऐसे में बच्चों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनेगा.
अलग मकान के बिना नहीं मिलेगा नया बिजली कनेक्शन
भिवानी से मामला आया था कि 3 बच्चों की मां ने पति की मौत के बाद दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली थी. इस वजह से बच्चों का जाति प्रमाण पत्र नहीं कर पाया. जाति प्रमाण पत्र बनाते समय माता- पिता की आमदनी लिखी जाती है आमदनी दर्ज ना होने पर जाति प्रमाण पत्र बनना मुश्किल है. दक्षिण हरियाणा बिजली विभाग भिवानी सर्कल के महाप्रबंधक रणवीर सिंह ने बताया कि बिजली निगम एक मकान में 1 से ज्यादा बिजली बिल कनेक्शन नहीं देगा. अलग बिजली कनेक्शन लेने के लिए मकान भी अलग ही होना चाहिए.
One Comment