हरियाणा के पानीपत का चर्चित हेड कांस्टेबल सिंघम सस्पेंड, बोले ‘अब आराम और खेती करूंगा…’
पानीपत :- हरियाणा के पानीपत जिले के चर्चित हेड कांस्टेबल आशीष कुमार उर्फ सिंघम पर बड़ी कार्रवाई की गई. एसपी शशांक कुमार सावन ने सिंघम को तत्काल प्रभाव से नौकरी से डिसमिस कर दिया है. बता दे कि आशीष के डिसमिस आर्डर में 3 बड़े बिंदुओं को शामिल किया गया है. जिनमें पहला लगातार अनुशासनहीनता, दूसरा वर्दी पहनकर Social Media पर अक्सर एक्टिव रहकर प्रशासन को ही चुनौती देना, तीसरा हमेशा प्रशासन के लिए लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पैदा करना यानी कि रक्षक ही भक्षक बनने की बात को आखिरी बिंदु में दर्शाया गया है.
पानीपत के सिंघम को किया गया सस्पेंड
एएसआई मुकेश पर अवैध वसूली के आरोप लगाए जाने की वजह से उनका सिंघम के साथ झगड़ा हो गया. आशीष कुमार की तरफ से अपने Facebook Account पर एक वीडियो भी जारी कर एएसआई पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. इसके बाद सिंघम ने खुलासा किया कि उनके खिलाफ बीती 2 February को ही FIR दर्ज हो चुकी है. वहीं बीते दिन ही 2 थानों की पुलिस ने सिंघम को पुलिस लाइन के क्वार्टर से अर्धनग्न अवस्था में गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही उनके पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया, परंतु उन्हें रास्ते में छोड़ दिया गया. सिंघम के पिता ने Media से भावुक होकर कहा कि जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने पर उनके बेटे को यह इनाम मिला है.
यह था पूरा मामला
यह सारा काम पानीपत के भ्रष्ट अधिकारियों की शह पर किया जा रहा है. ऐसे लोगों को तो फांसी की सजा मिलनी चाहिए. बता दे कि 7 दिन बाद दोबारा याचिका लगाई गई और वह मंजूर हो गई, फिलहाल आशीष जेल से बाहर है. बीती 2 फरवरी को एएसआई के साथ कॉन्स्टेबल आशीष कुमार की हाथापाई हो गई थी. आशीष ने एक वीडियो जारी करके एएसआई पर अवैध वसूली करने के भी आरोप लगाए गए थे.
आशीष कुमार ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि कई पुलिसकर्मी पानीपत में वाहन चालकों से अवैध वसूली कर हर दिन हजारों रुपए की कमाई कर रही. सरेआम पुलिसकर्मी रिश्वत लेकर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि उनके पास वीडियो में सबूत है, इसके बावजूद भी उनके खिलाफ ही कार्रवाई की गई. आशीष कुमार ने कहा कि ईमानदारी से काम करने पर उनके खिलाफ ही कार्रवाई की जाती है.