Faridabad: सब्जी और दलहन ने बदल दी जिंगदी, जागेराम खेती कर कमा रहे है लाखो रूपए
फरीदाबाद :- भारत की लगभग 70% जनता कृषि पर निर्भर करती है. किसानों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. PM नरेंद्र मोदी किसानों की आय को दोगुना करने के लिए उन्हें समय- समय पर प्रेरित कर रहे हैं. अगर खेती सही तरीके से की जाए तो किसान Double मुनाफा कमा सकता है. एक ऐसा ही उदाहरण हरियाणा के गांव मंधावली के प्रगतिशील किसान ने पेश किया है. यह किसान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों और नियमों पर चलते हुए सब्जी और दलहन की खेती से लाखों रुपए कमा रहा हैं.
कृषि विभाग द्वारा बताए गए तरीको से कमाए लाखों रुपए
खेती करने के भी कई तरीके होते हैं, यदि आप सही तरीके से खेती करते हैं तो आप Double फायदा ले सकते हैं. जागेराम द्वारा अपनाए गए तरीकों को देखने के लिए दूर- दूर से किसान आते हैं, और इनके द्वारा बताए गए नियमों का पालन कर खेती कर लाखों का फायदा ले रहे हैं. जागेराम 12वीं कक्षा तक पढ़े हुए हैं, पहले वें धान और गेहूं की खेती करते थे, परंतु अब वें धान और गेहूं की खेती को छोड़ बागवानी और दलहनी फसलों की खेती कर रहे हैं.
धान में होता था बहुत खर्चा
जागेराम ने बताया कि जब वह धान की खेती करते थे तो उन्हें बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती थी, साथ ही धान की खेती में सिंचाई अधिक करनी पड़ती थी. इसके बावजूद भी उन्हें अच्छा मुनाफा नहीं मिल पाता था. तब उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की सलाह से सब्जी और दलहन फसलों के उत्पादन की तरफ ध्यान दिया, और आज वें विभाग द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों से लाखों रुपए कमा रहे हैं. उन्होंने 6 एकड़ भूमि में पत्तागोभी और 2 एकड़ में ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल लगाई हुई है.
अब तक मिल चुके कई पुरुस्कार
जागेराम से प्रेरित होकर गांव मंधावली के रहने वाले चमन और देवव्रत भी आज मूंग और पत्ता गोभी की खेती कर अच्छा मुनाफा दे रहे हैं. जागेराम ने बताया कि पत्ता गोभी की फसल तैयार करने पर 40,000 रुपए प्रति एकड़ और मूंग पर 4,000 रूपये प्रति एकड़ की लागत आई है. ओखला व झबुआ दिल्ली मंडी में पत्ता गोभी 4 से 5 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रहे हैं, करीब 1 एकड़ में 250 क्विंटल तक पत्तागोभी का उत्पादन होता है. जबकि मूंग का 2 महीने में 20 से 25 हजार प्रति एकड़ उत्पादन होता है. जागेराम को अब तक कई ट्रॉफीयाँ और प्रशस्ति पत्र मिल चुके हैं. 23 March 2023 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन एवं कृषि एवं कल्याण विभाग फरीदाबाद द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया.