Faridabad News: हरियाणा के इस जिले में विराजमान है एशिया के सबसे ऊंचे हनुमान जी, दिल्ली-NCR और हरियाणा वालों का लगा रहता है ताँता
फरीदाबाद, Faridabad News :- हरियाणा के फरीदाबाद जिले में भारत की ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे ऊंची हनुमान जी की मूर्ति है. इस मूर्ति में हनुमान जी बैठी हुई मुद्रा में है. इसकी कुल ऊंचाई 111 फिट है. इस स्थान को अद्वितीय स्थल हनुमान तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह प्रतिमा अरावली पहाड़ियों के बीच गुरुग्राम रोड पर स्थित है. हर मंगलवार और शनिवार को यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है.
हरियाणा के फरीदाबाद में स्थापित है हनुमान जी की 111 फीट ऊंची मूर्ति
मान्यता है कि यह आने वाला कोई भी भक्त खाली हाथ और निराश होकर नहीं जाता. मंदिर के पुजारी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस मूर्ति की ऊंचाई 111 फिट है, जो एशिया में हनुमान जी की सबसे बड़ी बैठी हुई मूर्ति है. अगर आप भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हैं तो निश्चित रूप से आपको इस बारे में जानकारी होगी. इस मूर्ति का निर्माण कार्य साल 2010 में शुरू हुआ था, जो 2017 में पूरा हुआ. राजस्थान के कलाकारों की तरफ से इस मूर्ति का निर्माण किया गया.
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का लगा रहता है ताँता
इस मूर्ति को बनाने में काफी पैसे भी खर्च किए गए हैं,यह काम भी भक्तों ने ही किया है.पहले अरावली के इस सुनसान इलाके में आदमी आने से भी डरते थे, परंतु जब से यहां पर हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना हुई है. तब से यहां पर बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इस मूर्ति को हरियाणा व आसपास के राज्यों से लोग भी देखने के लिए आते हैं.