Faridabad News: फरीदाबाद में बृजवासी कचौड़ी ने सबको बनाया दीवाना, सुबह 5 बजे से शुरू होती है ग्राहकों की लाइन
फ़रीदाबाद, Faridabad News :- कचौड़ी खाना लगभग हर किसी को पसंद होता है. कचौड़ी का नाम सुनते ही सबके मुँह में पानी आ जाता है. हरियाणा के फरीदाबाद में कचौड़ी का क्रेज काफ़ी ज्यादा है. यहाँ आपको कचौड़ी की ठेलियों पर हमेशा भीड़ दिखती है. इसी तरह Faridawad शहर में नीलम बाटा के सामने मथुरा वालों का बृजवासी ठेला लगता है. यहां खस्ता कचौड़ियों का स्वाद कुछ ऐसा है, कि हर कोई इसका दीवाना हो चुका है.
हर रोज चलाते हैं 5 किलोमीटर
हर कोई इस कचौड़ी का स्वाद चखने आता है. ठेला लगाने वाले सिकंदर ने बताया कि वह मथुरा का रहने वाला है. काफी समय से उसके पिताजी खस्ता कचौड़ी बेचने का काम करते थे. फिर वो भी 8 साल से फरीदाबाद शहर में एक ठेले पर जगह-जगह जाकर खस्ता कचौड़ी बेचता है. सिकंदर नें कहा कि मैं हर रोज 5 किलोमीटर चलता हूं और कई जगह पर जाकर 100 से 150 लोगों को अपनी कचौड़ी बेचता हूँ. उन्होंने बताया कि सुबह 5 बजते ही लोग मेरी कचौड़ी का स्वाद लेने आ जाते हैं.
मात्र 20 रूपये है कीमत
आगे बताते हुए उन्होंने बताया कि कई तरह के मसाले, हींग, चटनी ,लस्सी के साथ कचौड़ी को तैयार किया जाता है. इस कचौड़ी की कीमत ₹20 है, स्वाद बढ़ाने के लिए इसके साथ रायता भी दिया जाता है. यह सब सुनकर आपके भी मुँह में पानी आ गया होगा. ऐसे में अगर आप भी इस कचौड़ी का स्वाद लेना चाहते हैं, तों आपको सुबह 11 बजे फरीदाबाद नीलम बाटा रोड के पास मथुरा वालो की बृजवासी ठेले पर जाना होगा. यहाँ आप इस लज़ीज़ कचौड़ी का मजा उठा पाएंगे.