Faridabad News: फरीदाबाद जिले को मिली नई सौगात, अब जेवर एयरपोर्ट तक बनेगा 31 KM लंबा एलिवेटिड रोड
फरीदाबाद, Faridabad News :- हरियाणा के Faridabad जिले में बल्लभगढ़ के सेक्टर 65 से जेवर हवाई अड्डे के बीच ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस बनाया जा रहा है. अब इस एक्सप्रेसवे के 8 किलोमीटर में बनने वाले एलिवेटेड हिस्से का रास्ता साफ हो गया है. जल्द ही इसकी औपचारिकताएं भी पूरी हो जाएगी और उसके बाद इसका डिजाइन तैयार कर लिया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि एक सप्ताह के अंदर ही इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल सकती है. अभी तक जो डिजाइन बनाया गया है, उसके अनुसार यह एलिवेटेड हिस्सा सिंगल पिलर पर बनाया जाएगा.
प्रभावित हो रही थी 7 सेक्टरों के कनेक्टिविटी
प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद ही पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की वजह से मास्टर प्लान 2031 में भी गड़बड़ी हो गई थी. इस पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने NHAI के समक्ष आपत्ति भी दर्ज करवाई थी. इसके बाद करीब 7 सेक्टरों की कनेक्टिविटी प्रभावित हो रही थी. हाल ही में NHAI मुख्यालय ने एलिवेटेड हिस्से को मंजूरी दी थी. अब NHAI ने इस एलिवेटेड हिस्से का डिजाइन तैयार कर मंजूरी के लिए इसे मुख्यालय भेज दिया है. जैसे ही इस Project को मंजूरी मिलती है, काम शुरू हो जाएगा.
2400 करोड रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा यह एक्सप्रेसवे
इस एक्सप्रेसवे पर छोटे बड़े तकरीबन 121 पुल बनाए जाएंगे, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की लंबाई तकरीबन 31.425 किलोमीटर होगी. इस एक्सप्रेसवे को फरीदाबाद जिले के साहू पूरा, चंदावली,बहबलपुर, झुंपा गांव और गौतमबुद्ध नगर के वल्लभनगर आदि अन्य गांव की जमीन में बनाया जा रहा है. इस पर तकरीबन 2400 करोड रुपए से ज्यादा की लागत आने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि साल 2024 तक इस एक्सप्रेसवे का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. 31 किलोमीटर से ज्यादा लंबा एक्सप्रेसवे Haryana की सीमा में तकरीबन 22 किलोमीटर और यूपी की सीमा में 9 किलोमीटर होगा.18 मिनट के अंदर ही वाहन चालक जेवर हवाई अड्डे से Sector -65 के बीच आवाजाही कर पाएंगे.