Faridabad News: फरीदाबाद वासियों को मिली बड़ी सौगात, अब शहरों के लिए दौड़ेगी AC बसें
फरीदाबाद, Faridabad News :- जैसा कि आपको पता है कि हरियाणा रोडवेज की तरफ से यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हर साल रोडवेज के बेड़े में नई बसों को शामिल किया जा रहा है. अगर हम पिछले साल की बात करे, तो हरियाणा के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में बसों की कमी नहीं थी. इस दौरान कुछ जिले ऐसे भी थे, जिनमें बड़ी संख्या में bs6 मॉडल की बसें शामिल की गई थी. हरियाणा रोडवेज की यह नई बसें आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस है. नई बसों के शामिल होने के बाद यात्रियों को घंटो तक बसों का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं होती.
यात्रियों को मिल रही है पहले से बेहतर सुविधा
यह सुविधा फरीदाबाद, चंडीगढ़ और जयपुर रूट पर भी शुरू कर दी गई. हरियाणा के परिवहन मंत्री का कहना है कि पहले चरण में ऐसी बसों को चलाया गया था, इनमें से कुछ बसें चंडीगढ़ रूट पर और एक बस को जयपुर रूट पर भी संचालित किया गया था. इसके अलावा भी डिपो में आठ और नई एसी बसों को शामिल करने के आदेश जारी हो चुके है. इन बसों के शामिल होने के बाद इन्हें दूसरे लंबे रूटों पर चलाया जाएगा. अगर आप भी नई बसों में सफर करना चाहते हैं, तो आपको निश्चित रूप से इनके टाइम टेबल के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. बल्लभगढ़, फरीदाबाद से चंडीगढ़ के लिए सुबह 6:00, 9:00 बजे और 10:30 बजे बस रवाना होती है.
472 रुपए खर्च करके कर सकते हैं AC बसों में सफर
वही जयपुर के लिए बस सुबह 6:00 चलती है. वही जयपुर के लिए आपको 472 रुपए किराया देना होता है. वहीं इसके विपरीत, यदि आप साधारण बस में सफर करते हैं तो आपको मात्र 345 रुपये किराया देना होता है. फरीदाबाद से चंडीगढ़ और जयपुर रोड पर जाने वाले यात्रियों को पहले कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन नई बसों के शामिल होने के बाद चंडीगढ़ रोड पर तीन और जयपुर रोड पर एक बस को चलाया गया है. हाल ही में फरीदाबाद बेड़े में चार AC बसों को शामिल किया गया है. ये बसे सड़कों पर दौड़ भी लगाने लगी है.