Faridabad News: फरीदाबाद को जल्द मिलेगा एक और स्टेडियम, 7 एकड़ में 4 करोड़ की लागत से किया जाएगा तैयार
फरीदाबाद :- हरियाणा के फरीदाबाद जिले के गांव बुखारपुर मे स्टेडियम बनने को लेकर शहर के हजारों खिलाड़ी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सेक्टर 12 और बल्लभगढ़ के स्टेडियम के अलावा बुखारपुर में भी जल्द ही नया स्टेडियम बनने वाला है. जल्द ही इसका कार्य भी शुरू हो जाएगा. इस स्टेडियम के बनने से शहर में मौजूद तमाम तरह के खिलाड़ियों को फायदा होगा और उन्हें यहीं पर अनेक सुविधाएं भी मिल जाएंगी.
जल्द ही फरीदाबाद वासियों को मिलेगी एक और नए स्टेडियम की सौगात
बुखारपुर गांव के सरपंच की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारे गांव में स्टेडियम पास होने से युवाओं को गेम के लिए दूर दराजके इलाकों में नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही स्टेडियम के बन जाने से यहां पर युवाओं को कई प्रकार की सुविधाए भी मिलने वाली है, जिससे वह प्रदेश और देश का नाम भी रोशन करेंगे. वैसे तो यहां पर साल 2017 में ही स्टेडियम निर्माण पास हो गया था, परंतु इसका काम रुका हुआ था. स्थानीय विधायक और सांसद की कार्यशैली को देखते हुए स्टेडियम का निर्माण कार्य अब जल्द ही शुरू होने वाला है.
14 करोड रुपए किए जाएंगे खर्च
इस खबर से गांव के साथ-साथ युवा वर्ग भी काफी खुश दिखाई दे रहा है. आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि 6 सालों से यह स्टेडियम केवल फाइलों में ही पास था, परंतु अब हकीकत में आपको धरातल पर कार्य होता हुआ दिखाई देने वाला है. स्टेडियम का निर्माण कार्य पुलिस हाउसिंग सोसायटी की तरफ से किया जाएगा और यह स्टेडियम 7 एकड़ जमीन पर बनेगा. इस पर तकरीबन 14 करोड रुपए की लागत आने की उम्मीद है. खबरें सामने आ रही है कि अप्रैल महीने से इसका निर्माण कार्य शुरू हो सकता है. इस स्टेडियम में एक 400 मी मिट्टी का एथलेटिक ट्रैक/ दो कबड्डी के मैदान /खो खो कोर्ट और दो वॉलीबॉल कोर्ट भी बनने वाले है.