Faridabad News: फरीदाबाद वासियो के लिए आई बड़ी खुशखबरी, ग्रेटर फरीदाबाद को KGP एक्सप्रेसवे से जोड़ने की तैयारी
फरीदाबाद, Faridabad News :- ग्रेटर फरीदाबाद को केजीपी एक्सप्रेसवे से जोड़ने की तैयारी अब तेजी पकड़ती हुई दिखाई दे रही है. बता दे कि सड़क की रिपेयरिंग की तैयारी पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से शुरू कर दी गई है, इस पर तकरीबन 6 करोड़ 35 लाख रुपए खर्च होने की उम्मीद जताई जा रही है. तिगांव से करौली होते हुए गांव अटाली तक लगभग 7.5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा. तिगांव व करौली के बीच हिस्से में सड़क टूटी हुई है जिस वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
6 महीने के अंदर पूरा हो जाएगा कार्य
पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से इस सड़क की स्पेशल रिपेयरिंग को लेकर योजना बनाई गई है, सड़क को थोड़ा और चौड़ा भी किया जा सकता है. इस प्रकार इन सभी कार्य के लिए तकरीबन 6 करोड़ 35 लाख रुपए खर्च हो सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि अगले 6 महीने के अंदर यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा . ग्रेटर फरीदाबाद से तिगांव तक सड़क को फोरलेन बनाने को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है.
लोगों को मिलेगी पहले से बेहतर सुविधाए
यह तिगांव से करौली होते हुए अटाली तक जाने वाली है. इस सड़क के बेहतर बनने से ग्रेटर फरीदाबाद के लोग इस रास्ते से काफी आसानी से मोहना रोड तक पहुंचकर केजीपी एक्सप्रेस वे तक पहुंच पाएंगे. मोहना रोड को भी फिलहाल फोरलेन करने का काम किया जा रहा है, इस सड़क की हालत सुधारने से आसपास के गांव की भी केजीपी एक्सप्रेस वे तक पहुंच जाएगी और उन्हें पहले से बेहतर कनेक्टिविटी का भी लाभ मिलने वाला है.