Faridabad News: फरीदाबाद के लाल ने 4 बार फेल होने के बाद भी मामा के घर रह पास किया UPSC एग्जाम, परीक्षा से एक महीने पहले हुआ था मां का निधन
फरीदाबाद, Faridabad News :- आज की इस खबर में हम आपको हरियाणा के फरीदाबाद में रह रहे विभांशु कुमार के बारे में जानकारी देने वाले हैं. जैसा की आपको पता है कि कुछ दिन पहले ही यूपीएससी की तरफ से रिजल्ट घोषित कर दिया गया. विभांशु ने भी इस साल इस परीक्षा को दिया था, उन्होंने इस Exam को क्रैक करते हुए 772 भी रैंक हासिल की है. मूल रूप से यह बिहार के रहने वाले हैं, फिलहाल यह अपने मामा के घर पर रह रहे थे.
इससे पहले चार बार परीक्षाओं में हुए असफल
विभांशु के पिता धनंजय राय पेशे से एक किसान है और जब रिजल्ट जारी किया जाता है और लिखा आता है नो फाउंड, तो तैयारी करने वाला स्टूडेंट पूरी तरह से टूट जाता है. फिर घरवाले उसे पूरी तरह से मोटिवेट करते हैं और फिर से परीक्षा देने के लिए कहती है. विभांशु का कहना है कि पूरे साल उसने जमकर पढ़ाई की, उसके बाद यह मुकाम हासिल किया है. इसमें उनके परिवार वालों का अहम रोल रहा है.
घर वालों ने दिया साथ
साल 2018 में विभांशु ने ग्रेजुएशन की थी, तब उन्हें बिल्कुल भी नहीं पता था कि UPSC क्या होता है. इसी दौरान कुछ और लोगों से उन्हें प्रेरणा मिली और उन्होंने जमकर पढ़ाई करनी शुरू कर दी. इससे पहले भी विभांशु चार बार यह एग्जाम दे चुके हैं. चार बार असफल होने के बाद आखिरकार उन्होंने इस परीक्षा को पास कर लिया. इस दौरान समय ऐसा भी आया जब वह अंदर से पूरी तरह से टूट गए थे और पढ़ाई छोड़ने तक का उन्होंने फैसला ले लिया था, उनके परिवार वालों ने इस असमंजस की घड़ी में उनके साथ दिया और दोबारा से उन्हें लक्ष्य की और बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
एग्जाम से 1 महीने पहले ही हो गई थी मां की मृत्यु
पिछले साल मेंस एग्जाम की तैयारी करते हुए विभांशु की मां बिमला की भी हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई थी, मां के देहांत के एक महीने के बाद ही एग्जाम भी था परंतु विभांशु ने घर की परिस्थितियों के सामने घुटने नहीं टेके और एग्जाम दिया और चार बार की असफलताओं का सिलसिला तोड़ दिया. पांचवीं बार में उन्होंने यूपीएससी का एक्जाम क्रैक कर लिया और उनकी 772 भी रैंक आई है