फरीदाबाद न्यूज़

Faridabad News: मनोहर लाल खट्टर ने फरीदाबाद वासियों को दी गुड न्यूज, अब दुकानों में बना सकेंगे बेसमेंट और फर्स्ट फ्लोर

फरीदाबाद, Faridabad News :- फरीदाबाद जिले के दुकानदारों को हरियाणा सरकार की तरफ से बड़ी सौगात दी गई है. नगर निगम सीमा क्षेत्र में अलॉट की गई दुकानों के मालिकों के लिए एक खुशखबरी है. आपको बता दें कि सरकार द्वारा दुकानों में Basement और फर्स्ट फ्लोर बनाने की मंजूरी दे दी गई है. नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत एक हजार से भी ज्यादा दुकानें नगर निगम द्वारा Allot की गई है. इन दुकानदारों में से कुछ ने तो पहले से ही First Floor बना लिया है, जो अब पूरी तरह Legal हो चुका है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

cm 6

नई पॉलिसी तैयार करने की मिली इजाजत

जिस दुकानदार ने फर्स्ट फ्लोर नहीं बनाया है वह नगर निगम प्लानिंग ब्रांच से संपर्क कर पहली मंजिल तक Building का निर्माण कर सकता है. हरियाणा सरकार ने टाउन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट स्कीम के तहत नई Policy तैयार कर इसकी इजाजत दे दी है. नगर निगम द्वारा अपने सीमा क्षेत्र में दुकानों की Site अलॉट की जाती है. Commercial Site  भी नगर निगम की अपनी खुद की जमीन पर चिह्नित की जाती है.

सरकारी रेट के हिसाब से दी जाती है दुकान 

बोली लगाकर इन साइट की नीलामी की जाती है, ताकि दुकानदार साइट खरीदकर खुद दुकानें तैयार कर पाये. ये Shops सरकारी रेट के अनुसार ही दी जाती है. कई वर्षों से NIT एक, दो, तीन व पांच नंबर के अलावा सेक्टर-22,23, बल्लभगढ़, नीलम चौक, बीके चौक हार्डवेयर आदि जगह पर नगर निगम ने दुकानें अलॉट की हुई हैं.

पहले सिर्फ Ground फ्लोर बनाने की थी अनुमति

इनमें से पांच सौ से ज्यादा दुकानें इस समय बन गई है. पहले के नियम पर ध्यान दें तो सिर्फ ग्राउंड फ्लोर ही बनाने की अनुमति थीं. नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत जिन दुकानदारों ने 10 साल के दौरान अपनी दुकान के ऊपर फर्स्ट फ्लोर बना लिया है या फिर बेसमेंट बना लिया हैं, अब वह अपने आप ही Legal हो चुके हैं. सरकार की तरफ से टाउन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट स्कीम के तहत इन सभी निर्माणों को वैध कर दिया जाएगा.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button