Faridabad News: मनोहर लाल खट्टर ने फरीदाबाद वासियों को दी गुड न्यूज, अब दुकानों में बना सकेंगे बेसमेंट और फर्स्ट फ्लोर
फरीदाबाद, Faridabad News :- फरीदाबाद जिले के दुकानदारों को हरियाणा सरकार की तरफ से बड़ी सौगात दी गई है. नगर निगम सीमा क्षेत्र में अलॉट की गई दुकानों के मालिकों के लिए एक खुशखबरी है. आपको बता दें कि सरकार द्वारा दुकानों में Basement और फर्स्ट फ्लोर बनाने की मंजूरी दे दी गई है. नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत एक हजार से भी ज्यादा दुकानें नगर निगम द्वारा Allot की गई है. इन दुकानदारों में से कुछ ने तो पहले से ही First Floor बना लिया है, जो अब पूरी तरह Legal हो चुका है.
नई पॉलिसी तैयार करने की मिली इजाजत
जिस दुकानदार ने फर्स्ट फ्लोर नहीं बनाया है वह नगर निगम प्लानिंग ब्रांच से संपर्क कर पहली मंजिल तक Building का निर्माण कर सकता है. हरियाणा सरकार ने टाउन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट स्कीम के तहत नई Policy तैयार कर इसकी इजाजत दे दी है. नगर निगम द्वारा अपने सीमा क्षेत्र में दुकानों की Site अलॉट की जाती है. Commercial Site भी नगर निगम की अपनी खुद की जमीन पर चिह्नित की जाती है.
सरकारी रेट के हिसाब से दी जाती है दुकान
बोली लगाकर इन साइट की नीलामी की जाती है, ताकि दुकानदार साइट खरीदकर खुद दुकानें तैयार कर पाये. ये Shops सरकारी रेट के अनुसार ही दी जाती है. कई वर्षों से NIT एक, दो, तीन व पांच नंबर के अलावा सेक्टर-22,23, बल्लभगढ़, नीलम चौक, बीके चौक हार्डवेयर आदि जगह पर नगर निगम ने दुकानें अलॉट की हुई हैं.
पहले सिर्फ Ground फ्लोर बनाने की थी अनुमति
इनमें से पांच सौ से ज्यादा दुकानें इस समय बन गई है. पहले के नियम पर ध्यान दें तो सिर्फ ग्राउंड फ्लोर ही बनाने की अनुमति थीं. नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत जिन दुकानदारों ने 10 साल के दौरान अपनी दुकान के ऊपर फर्स्ट फ्लोर बना लिया है या फिर बेसमेंट बना लिया हैं, अब वह अपने आप ही Legal हो चुके हैं. सरकार की तरफ से टाउन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट स्कीम के तहत इन सभी निर्माणों को वैध कर दिया जाएगा.