Faridabad News: अब फरीदाबाद जिले को मिलेगी जाम से मुक्ति, इन जगहों पर बनेंगे 4 नए फ्लाईओवर
फरीदाबाद, Faridabad News :- हरियाणा की स्मार्ट सिटी फरीदाबाद दिल्ली से लगी हुई है. फरीदाबाद में चार फ्लाईओवर बनने से जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. ये फ्लाईओवर जाम के बड़े Points पर बनाए जाने प्रस्ताव है. फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी (FMDA) और लोक निर्माण विभाग इनकी कार्ययोजना बनाने में लगे हुए हैं. अलग-अलग इलाकों में फ्लाईओवर बनने से शहर के विकास को भी गति मिलेगी.
जाम से मिलेगी मुक्ति
नीलम चौक से लेकर बीके चौक और अजरौंदा चौक तक ट्रैफिक बिल्कुल धीरे-धीरे चलता है. एफएमडीए ने यहां जाम खत्म के लिए एक फ्लाईओवर का प्रस्ताव विचाराधीन है. इसके बनने से इस इलाके में जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा. हालांकि, इसका निर्माण कार्य शुरू करने की समयावधि निर्धारित नहीं हुई है. इसी प्रकार FNG (फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद) एक्सप्रेसवे को गुरुग्राम-फरीदाबाद सड़क से जोड़ने के लिए सैनिक कॉलोनी से लेकर सेक्टर-29 आगरा नहर पुल तक फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव दिया गया है.
जाम में नहीं फसेंगे वाहन चालक
इसके बनने से गुरुग्राम-फरीदाबाद सड़क से सेक्टर-29 तक लगने वाला जाम समाप्त हो जाएगा. ग्रेटर फरीदाबाद से गुरुग्राम-फरीदाबाद के बीच आवागमन करने वाले वाहन चालक जाम में नहीं फसेंगे. दिल्ली-आगरा हाईवे पर बल्लभगढ़ अनाज मंडी से लेकर एल्सन चौक तक बनने वाले Flyover का काम लोकसभा चुनाव पूरे होने के बाद शुरू होगा. केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा पिछले महीने इसका शिलान्यास कर चुके हैं.
सोहना रोड पर बने दो लेन को चार लेन करने की कार्ययोजना तैयार
दिल्ली-आगरा हाईवे के गुडईयर मोड़ पर कट बंद किए जाने के कारण बल्लभगढ़ फ्लाईओवर और YMCA फ्लाईओवर की सर्विस सड़क पर जाम की स्थिति बन रही है. यहां पर भी एक फ्लाईओवर होना चाहिए. सोहना रोड पर बने दो लेन पुल को चार लेन करने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है. चुनाव के बाद इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसी प्रकार मुजेसर रेलवे फाटक पर भी अंडरपास का निर्माण किया जाएगा. इसकी टेंडर प्रक्रिया भी लोकसभा चुनाव पूरे होने के बाद ही शुरू होगी. इसके लिए सभी जरूरी मंजूरियां प्रदान की जा चुकी है.