Faridabad News: अब ग्रीन हाइवे के दवारा फरीदाबाद से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक से शुरू हुआ रोड का काम
फरीदाबाद :- यदि आप भी हरियाणा के Faridabad जिले में रहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. जैसा कि आपको पता है कि फरीदाबाद में Green Highway 12 गांव से होकर गुजरेगा. इसके लिए जमीन अधिकरण का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है. वही आज से तकरीबन 1 साल पहले इस Road के निर्माण के लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए थे. अब धीरे-धीरे इस हाईवे का कार्य गति पकड़ रहा है.
कई स्थानों पर निर्माण कार्य हुआ शुरू
Noida के जेवर एयरपोर्ट को फरीदाबाद से जोड़ने के लिए इस Highway का निर्माण किया जा रहा है अब कई स्थानों पर इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. हाईवे के Route पर पड़ने वाले कई स्थानों पर अंडरपास बने भी शुरू हो गए हैं. फरीदाबाद में Sector 65 से लेकर एयरपोर्ट तक सिक्स लाइन ग्रीन हाईवे बनाया जाना है. इस हिस्सों में जहां पर गांव को आपस में जोड़ने वाली सड़को और खेतों की तरफ रास्ते हैं उनके ऊपर भी अंडरपास बनाए जाने हैं, जिससे कि स्थानीय लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की कोई भी Problem का सामना न करना पड़े.
शीघ्र की साइट पर दिखेगा बहुत ज्यादा काम
अभी कुछ दिन पहले ही मोहन गांव के पास अंडरपास बनाने का कार्य भी शुरू हो चुका है. अब गांव नरहवाली वह महमदपुर को जाने वाली सड़कों पर भी Underpass बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. Cement की दीवारे बनाने का काम चल रहा है. (NHAI) अधिकारियों ने बताया है कि धीरे-धीरे काम तेज़ किया जा रहा है. शीघ्र ही Site पर काफी काम होता नज़र आएगा.