Faridabad News: फरीदाबाद जिले के लोग कृपया ध्यान दें, आज से अगले 3 दिन नहीं आएगा पानी- जाने कारण
फरीदाबाद :- जैसा कि आप सभी जानते है दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण फरीदाबाद के लोगों पर भी पड़ेगा. आपको बता दें कि 26 किलोमीटर बाईपास पर जगह-जगह रेनीवेल की लाइन आ रही है. ऐसे में जिले के बाईपास पर बन रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के रास्ते में आने वाले रेनीवेल की पाइप लाइन को शिफ्ट करने की शुरुआत आज से होगी. आज से 30 August तक बल्लभगढ़ क्षेत्र में हजारों घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच पायेगा.
क्षेत्रवासियों को पहले ही दी गई थी सूचना
फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने इसके बारे में क्षेत्रवासियों को पहले ही सूचित कर दिया था. सभी को पहले ही बता दिया गया था कि सभी अपने घरों में पर्याप्त पानी का प्रबंध कर ले ताकि उन्हें कोई Problem ना आए. पाइपलाइन को Shift करने के बाद कार्य और तेज होगा. इससे पहले भी कई जगह लाइन शिफ्ट की जा चुकी है. अब रेनीवल की लाइन Number दो को बदलने का फैसला किया गया है. रेनीवेल की लाइन नंबर दो से यमुना किनारे बसे गांव मोठका से पानी को पाइप लाइन की मदद से ऊंचा गांव के Booster तक लाया जाता है.
काम के चलते नहीं पहुंच पाएगा पेयजल
ऊंचा गांव के बूस्टर में पानी को इकट्ठा किया जाता है. यहां से शहर के क्षेत्रों में पेयजल पहुंचाया जाता है. रेनीवेल पाइप लाइन नंबर दो के बंद होने से Sector 3, 7,8, 24, तिरखा कालोनी, शिव कालोनी, चावला कालोनी, पंचायत भवन और मुजेसर में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पायेगी. FMDA के उपमंडल अधिकारी आसर खान ने बताया कि नगर निगम के हेड अभियंता को सारी जानकारी भेज दी गई है ताकि जिस क्षेत्र के लोगों पर इसका असर होगा उन्हें इस बारे में समय पर पता चल सके.