किसान भाई इस तरह खेती तो आमदनी बन जाएगी रॉकेट, एक पेड़ से होगा 10 किलो सरसों का उत्पादन
नई दिल्ली :- वैसे तो आपने गांवों में कई प्रकार की खेती देखी होगी, पर आज हम आपको एक अलग ही खेती के बारे में बता रहे हैं. क्या आपने कभी ऐसी सरसों की खेती देखी या की है, जिसके पौधे की लंबाई 7 फिट ऊंची और उसके केवल एक पौधे से 10 किलो सरसों की पैदावर होती हो. ज़ी हां सुनने में यह अजीब लग रहा होगा मगर आज हम आपको इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. इस विशेष प्रकार की सरसों की खेती पश्चिम बंगाल में की जाती है.
नहीं होती ज्यादा बीज की जरूरत
बंगाल के गंगनापुर जिले के देबग्राम के किसान विकास दास ने बताया कि इस खास तरह की सरसों की खेती के लिए उनके वहां का वातावरण काफ़ी अनुकूल है.विकास बताते हैं कि इस सरसों की खेती करने के लिए बीज की ज्यादा जरूरत नहीं होती है. महज 100 ग्राम में आप 1 बीघे की खेती कर सकते हैं. जहां अन्य फसलों की प्रति हेक्टेयर में 2-3 से क्विंटल की पैदावार होती है, वहीं इस सरसों में 7-8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर का उत्पादन होता है.
इस खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं विकास
एक तरफ जहां इस समय किसान खेती छोड़ दूसरे कार्यों की तरफ रूख कर रहे हैं, तो वहीं विकास इस खेती से अच्छा लाभ कमा रहे हैं. खाद से लेकर हर चीज के बढ़ते दामों में इस प्रकार की खेती बहुत शानदार साबित हो रही है. विकास ने बताया कि यहां पर खेती वातावरण पर निर्भर करती है.