PM किसान योजना की अगली किस्त से पहले किसान भाई करवा ले ये काम, नहीं तो अटक जाएगा पैसा
नई दिल्ली :- जैसा कि आपको पता है कि केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. यह योजना किसानों के लिए भी वरदान साबित हो रही है, अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है तो आज की यह खबर आपके लिए है. अगर आपने ई- केवाईसी करवाई हुई है तो आपको अगली किस्त का भी फायदा मिलने वाला है, परंतु इसके लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर
जैसा कि आपको पता है कि केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को इस योजना के जरिए हर-चार महीने में 2000 रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जाती है. इस प्रकार कुल मिलाकर साल में 6000 रुपये किसानों को मिलते है. इस योजना की अब तक 15 किस्त जारी हो चुकी है, अब किसान इसकी 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. इसके लिए जरूरी है कि आपके सभी डॉक्यूमेंट पूरे हो, तभी आप आने वाले किस्त का लाभ उठा सकते हैं.
15 जनवरी से पहले अवश्य करवा ले यह काम
अगर आपने लास्ट डेट तक यह काम नहीं करवाया, तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है अर्थात आपको अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.अगर आप भी 16वी भी किस्त का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको ई केवाईसी का काम करवा लेना है. इसके लिए आखिरी डेट 15 जनवरी निर्धारित की गई है. अगर आप समय रहते ऐसा नहीं करवाएंगे तो आप आने वाली किस्त का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे. इसलिए जरूरी है कि आप जल्द से जल्द ई केवाईसी का काम करवा ले, इसके बाद आप 16वीं किस्त का लाभ आसानी से उठा पाएंगे.