किसान साथियो की हुई मौज, तारबंदी के पैसे के लिए आवेदन फॉर्म हुए शुरू
नई दिल्ली :- अगर आप किसान वर्ग से ताल्लुक रखते हैं तथा कृषि करते हैं तो आपके लिए यह ज्ञात होगा कि अक्सर कर आवारा पशु खेतों में घुसकर काफी हद तक फसल नष्ट कर देते हैं जिसके कारण किसानों का बहुत नुकसान हो जाता है। किसानों की इसी जटिल समस्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के द्वारा उनके हित में तथा उनकी फसलों को सुरक्षित करने के लिए बहुत ही बड़ा कदम उठाया गया है। बताते चलें कि इस समस्या का उपाय ढूंढते हुए सरकार की तरफ से तारबंदी योजना चलाई जा रही है।
तारबंदी योजना के अंतर्गत किसानों के लिए अच्छी सब्सिडी के साथ खेतों में तार लगाने हेतु कार्य किया जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत किसानों के खेतों में कटीले तार तथा झटका तार लगाए जाएंगे जिससे आवारा पशु उनकी फसल को नष्ट नहीं कर पाएंगे। इस योजना में मुख्य रूप से पहाड़ी क्षेत्र के किसानों के लिए तथा ऐसे क्षेत्र जहां पर पशुओं की आबादी अधिक है वहां पर अधिक महत्व दिया जा रहा है। बता दें की तारबंदी योजना के अंतर्गत सरकारी सब्सिडी लेने हेतु किसानो को आवेदन करना आवश्यक होगा।
तारबंदी योजना में किसानों के लिए सरलता से लाभ देने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया व्यवस्थित की गई है अर्थात किस किसी भी डिजिटल डिवाइस से आधिकारिक वेबसाइट पर बिना किसी प्रोसेसिंग शुल्क के अपना आवेदन कर सकते हैं।
तारबंदी योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा निम्न पात्रता मापदंड लागू किए गए हैं।-
- योजना का लाभ लेने के लिए किसान उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- किसान के पास कृषि करने योग्य भूमि होनी चाहिए जो स्वयं के नाम पर हो।
- आवेदन करने के लिए उसकी आयु 18 वर्ष या फिर उससे अधिक ही होनी चाहिए।
- उसके पास जमीन संबंधित दस्तावेज तथा पहचान संबंधी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा संचालित यूपी तारबंदी योजना के अंतर्गत जो किसान आवेदन करते हैं उनके लिए तार लगवाने हेतु अधिकतम 60% तक की सब्सिडी जाएगी। उदाहरण के तौर पर अगर किसान के लिए तार लगवाने में ₹20000 तक का खर्च आता है तो उसे सरकार की तरफ से ₹10000 सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे।
तारबंदी योजना से खेतों में तार लगवाने पर किसानों के लिए निम्न फायदे होंगे :-
- किसान अपने खेतों में आधी लागत के आधार पर तार फेंसिंग करवा पाएंगे।
- योजना से तार लग जाने पर अब उनकी फसल आवारा पशुओं से बच पाएगी।
- सकुशल फसल आने पर किसानों के लिए अब अधिक लाभ प्राप्त हो पाएगा।
- अब किसान बिना किसी चिंता या फिर परेशानी के कृषि कर पाएंगे।
उत्तर प्रदेश राज्य के जो किसान तारबंदी योजना में तार लगवाने के लिए सब्सिडी प्राप्त करने हेतु आवेदन करते हैं उन सभी के लिए आवेदन स्वीकृत हो जाने के मात्र एक सप्ताह के भीतर ही सब्सिडी राशि मिल जाएगी जो कि डायरेक्ट किसान के खाते में ही ट्रांसफर होगी।
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- खसरा खतौनी।
तारबंदी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रक्रिया निम्न चरणों के आधार पर होगी :-
- आवेदन करने हेतू सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज में अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- यहां से योजना का फॉर्म खुल जाएगा जिसमें पूरी जानकारी भरनी होगी।
- फॉर्म भर जाने के बाद टोकन जनरेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे बड़े।
- अब टोकन जनरेट हो जाएगा इसके बाद अपना पक्का बिल तथा अन्य सभी दस्तावेज अपलोड करते हुए अन्य विवरण को पूरा करना होगा।
- इसके बाद बैंक संबंधी जानकारी दर्ज करते हुए सबमिट कर दें।
- इस प्रकार से तारबंदी योजना में आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा