Farmer Scheme: सरकार खेती की इस मशीन के लिए दे रही है 40 हजार रुपये, किसान इस प्रकार उठाए लाभ
चंडीगढ़, Farmer Scheme :- समय के साथ- साथ भूजल स्तर गिरता जा रहा है. यदि इसी तरह भूजल स्तर नीचे गिरता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब पानी का संकट खड़ा हो जाएगा. इसलिए जितना हो सके पानी की बचत करनी चाहिए, पानी को फालतू में बहाना नहीं चाहिए. हरियाणा सरकार भी भूजल स्तर को Cantrol करने के लिए नई- नई Scheme बना रही है. भूजल स्तर को बनाए रखने के लिए राज्य सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है. साथ ही धान की सीधी बिजाई को Promote कर रही है. धान की सीधी बिजाई और बुवाई में प्रयोग होने वाली मशीनों पर सरकार भारी Subsidy दे रही है.
हरियाणा में पैदा होने वाला धान जाता है विदेशो तक
हरियाणा में पैदा होने वाली बासमती धान बड़ी संख्या में सऊदी अरब और विदेशी बाजारों तक जाती है, इसलिए बड़ी संख्या में हरियाणा में Kisan धान की खेती करते हैं. मंडियों में गेहूं की खरीद का अंतिम दौर चल रहा है, कुछ महीनों में ही खेत खाली हो जाएंगे, फिर मानसून की दस्तक के साथ ही खेतों में धान की बुवाई शुरू हो जाएगी. हरियाणा सरकार ने धान की सीधी बुवाई करने वाले किसानों को 4000 रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन के रूप में देने की घोषणा की है. जो भी किसान इस योजना का लाभ लेना चाहता है उसे इसके लिए Online आवेदन करना होगा.
योजना के लिए निम्न पोर्टल पर करना होगा आवेदन
इन मशीनों को खरीदने के लिए सरकार आर्थिक सहायता के रूप में 40,000 रूपये तक की Subsidy दे रही है. वर्ष 2023 खरीफ की फसलों के लिए 12 जिलों में करीब 2.25 लाख एकड़ में धान बुवाई का लक्ष्य रखा है. खेतों में पानी की बचत के लिए सरकार ड्रिप इरिगेशन पर भी किसानों को 80% तक की सब्सिडी का लाभ दे रही है. सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको agriharyana.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा. मशीनों के लिए दी जा रही Subsidy से संबंधित अन्य सूचना पाने के लिए मेरा पानी मेरी विरासत पोर्टल या अपने जिले के कृषि विभाग कार्यालय में जाकर ले सकते हैं.