देश भर के किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, आज PM किसान योजना की 19वीं किस्त के खाते में आएंगे 2 हजार रुपये
नई दिल्ली :- आज देशभर के किसानों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप भी एक किसान हैं और केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi Yojana) से जुड़े हुए हैं तो आज यानी 24 फरवरी 2025 का दिन आपके लिए बेहद खास होने जा रहा है। दरअसल, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे।। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त बिहार से जारी होगी। पीएम मोदी आज बिहार के भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में जाएंगे। यहां से ही प्रधानमंत्री 19वीं किस्त जारी करेंगे और साथ ही योजना से जुड़े किसानों से संवाद भी करेंगे।
खाते में आएंगे 2 हजार रुपये
बता दें कि इस किस्त का लाभ उन किसानों की ही मिलेगा। जिन्होंने ई-केवाईसी कराई हुई है। अगर आपने ई-केवाईसी नहीं कराई है तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। वहीं भविष्य में इसका लाभ लेने के लिए आप ई-केवाईसी के काम को अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से या फिर योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करवा सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त का लाभ लेने के लिए बैंक खाते से आधार कार्ड का लिंक होना भी जरूरी है। इसके अलावा बैंक खाते में डीबीटी (DBT) का ऑप्शन भी ऑन होना चाहिए। वहीं अगर आपने ये सभी काम करवा रखे हैं तो आपको आज 19वीं किस्त मिल सकती है और आपके खाते में 2 हजार रुपये आएंगे।