किसानों की हो गई मौज, इन कृषि यंत्रों पर मिल रही है 40-50 प्रतिशत सब्सिडी
नई दिल्ली :- अब किसानों को खेती करने में आसानी होगी. किसान अब कृषि यंत्र खरीदने के लिए सब्सिडी का भी लाभ उठा सकते हैं. 4 फरवरी तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर इसका चयन किया जाएगा. खेती में लागत कम करने के लिए किसानों को सरकार की ओर से सस्ते दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं. आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इससे जुड़ी जरूरी जानकारियां हम यहां शेयर कर रहे हैं.
कृषि यंत्रों की खरीद पर मिल रहा अनुदान
दरअसल, उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र की खरीद पर सब्सिडी दी जा रही है. खेती में उपयोग होने वाले तकनीकी यंत्रों को प्रत्येक किसान तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को 30 से 40 से 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है.
कहां से कर सकते हैं अप्लाई
महंगे कृषि यंत्र ज्यादातर किसान नहीं खरीद पाते हैं. इसलिए सरकार की ओर किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं. अगर आप भी कृषि यंत्रों की खरीदारी के लिए सोच रहे हैं तो www.agriculture.up.gov.in पर अनुदान के लिए क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे ओर योजना का लाभ ले सकते हैं.
जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
यह जानकारी उप कृषि निदेशक लखीमपुर खीरी अरविंद मोहन मिश्रा ने देते हुए बताया कि किसान विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 4 फरवरी रात्रि 12:00 बजे तक आप ऑनलाइन कर सकते हैं.
कौन कौन से कृषि यंत्र हैं शामिल?
रोटावेटर, रैपर, मिनी राइस मिल, ट्रैक्टर, कंबाइन हार्वेस्टर, सुपर सीडर, मल्चर, थ्रेसर मशीन, कल्टीवेटर, हैरो किसान ड्रोन, फार्मर मशीनरी बैंक, पावर कैप कटर,स्टा रीपर आदि कृषि यंत्र आपको सब्सिडी पर उपलब्ध होंगे.