किसानों की हुई बल्ले बल्ले ,फार्मर आईडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुए शुरू
नई दिल्ली :- वैसे तो हमारे देश में समय में किसानों को अलग-अलग प्रकार की सुविधा देने के लिए सरकार द्वारा समय समय पर अलग-अलग प्रयास किए जाते हैं और एक बार फिर से सरकार के द्वारा देश के किसानों को एक अलग पहचान बनाने के लिए फार्मर आईडी की शुरुआत की गई है जिसके बारे में किसानों को पता होना चाहिए। वर्तमान समय में सरकार के द्वारा देश के किसानों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन किसानों को पीएम किसान योजना और अन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ मिलता है इन सभी लाभार्थी किसानों को फार्मर आईडी बनवानी होगी और अगर आप सभी किसानों की अभी तक फार्मर आईडी नहीं बनी है तो फिर आपके लिए आर्टिकल उपयोगी होगा।
आज हम इस आर्टिकल में आपको फार्मर आईडी से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी बताने वाले हैं जिसमें हम आपको फार्मर आईडी कैसे बनवा सकते हैं एवं आपको फार्मर आईडी का क्या लाभ प्राप्त होगा यह सभी बताएंगे और यदि आपको अभी तक इसकी कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं की है तो फिर आप आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं और सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। फार्मर आईडी बनवाने के लिए आप सभी किसानों को ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होता है जिसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है एवं फार्मर आईडी एक प्रकार का डिजिटल पासपोर्ट है जो संबंधित किसान की पहचान एवं कृषि संबंधित जानकारी को एक जगह पर एकत्रित करके रखता है।
यदि आप सभी किसान भी फार्मर आईडी बनवा लेते हैं ऐसा करवा लेने के बाद में आप सभी किसानों को सरकारी योजना,सब्सिडी, ऋण और अन्य महत्वपूर्ण योजना के लाभ आसानी से प्राप्त हो सकेंगे। इसके अलावा फार्मर आईडी की उपलब्धता से कहीं भी कृषि संबंधित दस्तावेज बार-बार जमा नहीं करने होंगे इसलिए सभी किसानों को फार्मर आईडी बनवानी चाहिए।
- फार्मर आईडी की उपलब्धता से किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ बिना किसी रूकावट के बैंक अकाउंट में प्राप्त होता है।
- आप सभी किसानों को फार्मर आईडी के माध्यम से बीज, खाद एवं कीटनाशक प्राप्त होने वाली सब्सिडी आसानी से प्राप्त हो सकेगी।
- जिनके पास फार्मर आईडी होगी उन्हें संबंधित बैंकों से कृषि ऋण आसानी से प्राप्त हो सकता है।
- फॉर्मर आईडी के अंतर्गत आपको उपज मंडी में फसल बेचने हेतु टोकन आसानी से प्राप्त हो जाएगा।
- इस आईडी की सहायता से अनेक कृषि सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्तहो सकता है।
फार्मर आईडी एक प्रकार का डिजिटल पासपोर्ट है जिसके अंतर्गत एक विशिष्ट पहचान संख्या दर्ज होती है जो प्रत्येक लावारजी किसानों को अलग-अलग प्रदान की जाती है और यह आधार कार्ड के समान ही होती है जो सभी किसानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि फार्मर आईडी में किसी भी व्यक्ति विशेष किस की व्यक्तिगत जानकारी एवं कृषि भूमि फसलों जैसी अन्य गतिविधियों का भी विवरण का उल्लेख होता है।
- फार्मर आईडी बनवाने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं लगेगा।
- एक व्यक्ति विशेष केवल एक फार्मर आईडी बना सकता है।
- फार्मर आईडी में उल्लेखित जानकारी को समय-समय पर अपडेट करवाना होगा।
- फार्मर आईडी के माध्यम से आप केवल कृषि संबंधित गतिविधियों को ही पूरा कर सकेंगे।
- जो किसान फार्मर आईडी में गलत जानकारी दर्ज करवाएंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भारत सरकार के द्वारा फार्मर आईडी को लाने का उद्देश्य देश के किसानों का केंद्रीकृत डाटाबेस तैयार करके रखना है और किसानों का केंद्रीकृत डाटाबेस तैयार हो जाने से पात्र किसानों तक सरकारी योजनाओं का लाभ डायरेक्ट प्रदान किया जा सकेगा जिससे कृषि संबंधित योजनाओं में पारदर्शित अभी आ जाएगी।
फार्मर आईडी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप सभी किसानों के पास में नीचे दिए गए दस्तावेज होना जरूरी है जो निम्नलिखित है :-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक की कॉपी
- खसरा/खतौनी की प्रति
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी (वैकल्पिक)।
- फार्मर आईडी के रजिस्ट्रेशन के लिए आप सभी किसान https://mpfr.agristack.gov.in पर जाएं।
- अब आपके सामने होमपेज जाएगा जहां पर आपको नया खाता बनाएं के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगी जिसको दर्ज करके वेरीफाई करें।
- उसके बाद मोबाइल नंबर एवं ईमेल को रजिस्टर करके पासवर्ड को सेट कर ले।
- अब आपको “किसान के रूप में पंजीकरण करें” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब फिर से नया पेज खुलेगा जिसमें मांगे हुए विवरण को ध्यानपूर्वकदर्ज करना है।
- इसके बाद आप सभी मांगे हुए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
- अब आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिससे रसीद मिल जाएगी जिसे आप डाउनलोड करें।
- इस प्रकार से आपकी फार्मर आईडी बन जाएगी।