किसान साथी पशुपालन के लिए बनवा सकेंगे पशु शेड, सरकार देती है 1.60 लाख रूपए तक की सब्सिडी
नई दिल्ली :- किसान खेती के साथ पशुपालन करके भी अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। इतना ही नहीं गांव के बेरोजगार युवा भी पशुपालन करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। वैसे तो गाय, भैंस, बकरी जैसे आदि दुधारू पशुओं के पालन के लिए सरकार से आर्थिक सहायता मिलती है। इसके अलावा इनके लिए आवास यानी शेड बनाने के लिए भी सरकार सब्सिडी देती है। वहीं बकरी, शूकर एवं कुक्कुट के लिए शेड बनाने के लिए भी अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। मनरेगा योजना के तहत लाभार्थी को पशु आवास या पशु शेड के निर्माण के लिए सब्सिडी मिलती है। यह सब्सिडी 1.60 लाख रुपए तक हो सकती है। यदि आप भी पशुपालन का काम करते हैं और पशुओं के लिए आवास या शेड बनवाना चाहते हैं तो आप मनरेगा योजना के तहत इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और अनुदान या सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
मनरेगा के तहत पशुशेड के लिए कितनी मिलती है सब्सिडी (Subsidy)
मनरेगा (Mgnrega) के तहत आवेदन करने वाले पशुपालक के पास 3 पशु होने पर 60 हजार रुपए से 80 हजार रुपए तक सब्सिडी या अनुदान दिया जाता है। वहीं 4 पशुओं के लिए 1 लाख 16 हजार रुपए और चार से अधिक पशु होने पर लाभार्थी को 1 लाख 60 हजार रुपए का अनुदान मिल सकता है। मनरेगा के तहत आर्थिक सहायता या अनुदान प्राप्त करने के लिए पशुपालक के पास कम से कम तीन पशु होना आवश्यक है।
मनरेगा के तहत कौन ले सकता है सब्सिडी (Subsidy) का लाभ
मनरेगा योजना (Mgnrega Yojana) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं व पशुपालकों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पशुपालन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें पशु खरीदने के अलावा मनरेगा के तहत पशु शेड बनाने के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके लिए पशुपालक के पास मनरेगा जॉब कार्ड होना आवश्यक है। योजना के तहत सभी वर्ग के पशुपालक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पशुपालकों को प्राथमिकता दी जाती है। इस योजना के तहत पशु आवास या शेड का निर्माण पशुपालक की निजी जमीन पर किया जाएगा। यानी जो पशुपालक मनरेगा के तहत पशु शेड बनवाना चाहते हैं उनके पास स्वयं की भूमि होना आवश्यक है। इसके अलावा पशुपालक राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
पशु शेड के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
यदि आप एक पशुपालक है और मनरेगा (Mgnrega) के तहत पशु शेड (पशुआवास) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस योजना के तहत आवेदन करके पशु शेड बनवाने के लिए अनुदान का लाभ उठा सकते हैं। योजना के तहत आवेदन हेतु आपको जिन दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं–
- आवेदन करने वाले पशुपालक किसान का आधार कार्ड
- आवेदक का मनरेगा जॉब कार्ड
- आवेदक का स्थाई निवास प्रमाण-पत्र
- आवेदक की बैंक खाता पासबुक
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो