जाने प्लान: किसानों की बल्ले- बल्ले, इस बार गेहूं के सीजन में बिकेगा एक-एक दाना
जींद :- आपको बता दें कि इस बार गेहूं के Season में धनखड़ी गांव में भी गेहूं की खरीद होगी. आपको बता दें कि धनगढ़ी गांव में Purchase Center काफी साल पहले मंजूर हो गया था. परंतु आज तक वहां पर गेहूं की खरीद नहीं हुई थी. धनखड़ी गांव तथा यहां के आस – पास गांव के किसान बहुत लंबे समय से यहां पर गेहूं की खरीद शुरू करवाने की मांग कर रहे थे.
Deputy CM ने दी खरीद की मंजूरी
Deputy CM दुष्यंत चौटाला को धनखड़ी सहित आस – पास के गांवों के किसानों की इस मांग की जानकारी मिली तो उन्होंने उनकी मांग पूरी करने की मंजूरी दे दी. किसानों ने इसके लिए डिप्टी सीएम का आभार भी प्रकट किया. आपको बता दें कि अब Purchase Center में Marketing Board द्वारा Repair का काम शुरू कर दिया गया है ताकि फसल के सीजन में खरीद के समय किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. छातर सब Yard के साथ – साथ काब्रछा, घोघड़िया में भी खरीद होती है. इसके साथ ही सरकार ने अब उचाना Marketing Board के अधीन आने वाले Purchase Centers की संख्या भी बढ़ा दी है.
इन गांवों को मिलेगा फायदा
किसान सतीश, कुलदीप, रघुबीर, रामफल, रिसाल सिंह, राममेहर, गुरुदेव, कर्णा, मनजीत दीपक ने बताया कि धनगढ़ी गांव में इस बार गेहूं की खरीद होने से धनखडी गांव के साथ – साथ मोहनगढ़, कालता, भोसला के गांव के किसानों को भी काफी फायदा होगा. उचाना मंडी घोघरिया, नगूंरा तक किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए जाना पड़ता है. परंतु अब धनखड़ी में फसल के Season में गेहूं की खरीद होने से किसानों को फायदा मिलेगा. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किसानों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने का काम किया है इससे किसान बहुत खुश है. धनखड़ी गांव में गेहूं की खरीद शुरू होने से किसानों के समय की बचत होगी तथा उन्हें महंगा पेट्रोल – Diesel फूंक कर फसल बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.
किसानों के हक में फैसला लिया
किसान सेल जिलाध्यक्ष जोरा सिंह डूमरखा, JJP व्यापार प्रकोष्ठ प्रधान ओम दत्त डाहोला ने कहा कि विपक्ष द्वारा मंडी फसल का MSP खत्म होने भ्रामक प्रचार किया जाता रहा है. आपको बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के मार्गदर्शन में हर साल फसल के सीजन में Purchase Center की संख्या बढ़ रही है. पहली बार छातर गांव के सब Yard में पी आर धान की खरीद हुई. इसके साथ ही धनखड़ी के Purchase Center में खरीद शुरू की गई. इस बार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा किसानों की मांग को पूरा करते हुए गेहूं खरीद की मंजूरी दिलाई गई है. दुष्यंत जो कहते हैं, वह करते हैं, यह साबित करने का काम वह निरंतर कर रहे हैं.आपको बता दें कि अब हरियाणा प्रदेश में Purchase Center की संख्या बढ़ रही है.
धनखड़ी गांव में होगी गेहूं की खरीद
Market Committee के सचिव नरेंद्र कुंडू ने कहा कि धनखढ़ी सेंटर तो पहले भी था, परंतु यहां पर गेहूं की खरीद नहीं होती थी. इस बार गेहूं की खरीद धनखड़ी गांव में भी होगी. आपको बता दें कि Purchase Center पर Repairing का कार्य करवाया जा रहा है ताकि फसल के सीजन में किसानों तथा आढ़तियों को कोई भी परेशानी ना हो.