हरियाणा में किसानों की हुई बल्ले- बल्ले, अब नहीं देना होगा टोल टैक्स
हिसार :- शनिवार को हिसार के बाडो पट्टी, चौधरीवास और मय्यड़ टोल प्लाजा पर किसानों और टोल प्रबंधन के बीच बैठक हुई। इसमें किसान नेताओं के साथ टोल प्लाजा के मैनेजर मिवरुती रावत, मंगेश देश पांडे, दलीप सिंह, कंपनी के जनरल मैनेजर गंगाधर और सिक्योरिटी इंचार्ज अमित नैन भी मौजूद रहे। बैठक में किसानों को टोल पर छूट देने पर सहमति बन गई।
किसानों की सभी मांगें मानी गईं
जीएम गंगाधर ने किसानों की सभी व्यावहारिक मांगों को स्वीकार किया। यह भी तय हुआ कि भविष्य में किसानों को किसी प्रकार की शिकायत का अवसर नहीं मिलेगा और उनकी सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
गलत इस्तेमाल पर सख्त चेतावनी
संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, जिसकी अध्यक्षता ईश्वर वर्मा ने और संचालन सरदानन्द राजली ने किया, में किसानों ने आश्वासन दिया कि वे टोल कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं करेंगे। यदि कोई ऐसा करता है, तो उसकी जिम्मेदारी किसान संगठनों की नहीं होगी। बैठक में यह भी तय हुआ कि यदि वाहन पर झंडा, कार्ड या बैज में से कोई भी दो पहचान उपलब्ध हैं, तो वाहन को टोल पर नहीं रोका जाएगा।
22 अप्रैल की बैठक का परिणाम
22 अप्रैल को चौधरीवास टोल पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में टोल प्रशासन ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी और भविष्य में गलती न दोहराने का वादा किया था। शनिवार को इन सभी मांगों के क्रियान्वयन पर सहमति बन गई।
अब किसानों को टोल नहीं देना होगा
बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि जिन वाहनों पर कार्ड, झंडा या बैज लगा होगा, उन्हें टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा और न ही किसी तरह का वेरीफिकेशन होगा। यदि गाड़ी में महिला या परिवार का सदस्य मौजूद है, तो टोल कर्मी शालीनता से व्यवहार करेंगे।