नई दिल्ली

Farmers News: DAP खाद किसानों के लिए लेकर आई बड़ी खुशखबरी, अब इस रेट पर मिलेगा Urea और DAP

नई दिल्ली, Farmers News :- आज अगर खेती करने वाले किसानो को देखा जाए तो वह स्वयं भूखा रहकर लोगों के लिए अनाज पैदा करता है. वहीं सरकार भी किसानो की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है और सरकार किसानों की सहायता के लिए तरह- तरह की Scheme लागू करती रहती है. फिलहाल खरीफ की फसल खेतों में उगाई गई है, खरीफ की फसलों की ज्यादा पैदावार लेने के लिए यूरिया और DAP का प्रयोग किया जाना जरूरी होता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

dap kisan

यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए उठाए कदम 

यूरिया को लेकर समय- समय पर कालाबाजारी होती रही है, बिहार सरकार नें यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. किसानों को उचित कीमतों पर अच्छी Quality का खाद मिल सके इसके लिए बिहार सरकार के कृषि विभाग में यूरिया, DAP और MOP का मूल्य निर्धारित किया है. जिस भी किसान को खरीफ की फसल के लिए यूरिया और DAP की जरूरत होंगी. वह बिहार सरकार से युरिया और DAP कम कीमतों पर खरीद सकते हैं.

यूरिया के निर्धारित रेट 

बिहार सरकार ने हाल ही में खरीफ की फसलों के लिए युरिया, DAP और MOP का रेट निर्धारित किया है. इसके अलावा खेती से संबंधित कोई भी परेशानी होने पर Helpline नंबर भी जारी किया गया है. बिहार के कृषि विभाग के अनुसार यूरिया की 45 किलो की बोरी का फिक्स रेट 266.50 रूपये है वही 50 किलो की बोरी का फिक्स रेट 1350 रुपए हैं. जबकि MOP पर 50 किलो बोरी की कीमत 1700 रुपए निर्धारित की गई है.

इन नंबरों पर दर्ज करें शिकायत 

निजी कृषि केंद्रों और दुकानों पर सरकार की तरफ से यूरिया, DAP का निर्धारण किया गया है. कृषि विभाग द्वारा उर्वरक संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए Helpline No.- 0612-2233555 जारी किया गया है. इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आप अपनi किसी भी समस्या को कृषि विभाग को बता सकते हैं. इसके अलावा किसान ईमेल [email protected] पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button