Farmer’s News: हरियाणा मे बारिश किसानों के लिए बनी गले की फांस, फसलों और सब्जियों पर बुरा असर
करनाल, Farmer’s News :- पिछले 1 महीने से राज्य के कई जिलों में कई बार आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है. यह महीना किसानों के लिए परेशानी भरा रहा है. बारिश आने से फलों को नुकसान नहीं हुआ परन्तु आंधी तूफानों के चलते फलो के पेड़ भूमि से उखड़ गए हैं.
आम की खेती में 40% नुकसान
पिछले 1 महीने में आम की खेती में लगभग 40% नुकसान देखने को मिला है. बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसल तथा मंडी में पहुंची गेहूं की फसल काली होने लगी है. पिछले दिनों हुई बेमौसम बरसात से आम के अलावा आडू, नाशपाती, चीकू, आलूबुखारा और लीची की फसल में भी 30% नुकसान हुआ है. ऐसे में किसान टूटे फलो को बेच नहीं पाएंगे. इससे किसानों का बहुत अधिक नुकसान हुआ है.
बीमा योजना का लाभ उठाए
जिला बागवानी अधिकारी मदन सिंह ने बताया कि पिछले 1 महीने में आए आंधी और तूफान के कारण आम की 40% फसल को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि जो किसान बीमा योजना का लाभ उठाते हैं तथा समय पर Premium भरते हैं, उनकी 50% फसल का नुकसान होने पर उन्हें प्रति एकड़ 40,000 रूपये दिए जाएंगे.
सब्जी की फसल में लाभ
बागवानी अधिकारी मदन सिंह ने कहा कि आंधी- तूफान का सब्जी की फसल पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा है. अभी तक हुई बारिश के कारण सब्जी की फसल को लाभ ही पहुंचा है. इससे भूजल की भी बचत हुई है. उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि बारिश के समय सब्जी की फसल में सिंचाई ना करें.