Haryana Schemes: हरियाणा के किसान पॉली फार्म से खेती करके कर रहे है मोटी कमाई, सरकार भी दे रही है भारी भरकम सब्सिडी
यमुनानगर :- हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. पिछले काफी समय से Haryana Government किसानों को परंपरागत खेती की बजाय बागवानी करने के लिए भी प्रेरित कर रही है. इतना ही नहीं किसानों को सब्सिडी के रूप में अनुदान सहायता राशि भी उपलब्ध करवाई जा रही है. Government की तरफ से ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है जिससे किसान प्रगतिशील बन सके.
इस तकनीक से खेती करके कमा रहे है लाखों रूपये
हरियाणा के यमुनानगर के चमरौली गांव के किसान विजय कुमार 2 एकड़ में पॉलीहाउस लगाकर तरह- तरह की सब्जियों की खेती कर रहे हैं. इसी खेती से आज वह हजारों- लाखों रूपये महीना कमा रहे हैं. हरियाणा बागवानी विभाग की तरफ से मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत भी किसानों को कम दाम में ज्यादा मुनाफा देने वाली खेती करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. सरकार की इन्हीं योजनाओं से प्रेरित होकर अब किसान बागवानी तकनीक से खेती भी कर रहे हैं.
सरकार दे रही है 65 परसेंट सब्सिडी
जब इस बारे में किसान से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पहले वह परंपरागत खेती करते थे, लेकिन साल 2019 में वह अपने भाई से प्रभावित हुए और उन्होंने बागवानी विभाग से संपर्क किया. उसके बाद उन्होंने घरौंडा में ट्रेनिंग ली और 1 एकड़ में पॉलीहाउस लगाया. सरकार की तरफ से भी पॉलीहाउस लगाने पर 65 परसेंट तक की Subsidy दी जा रही है. जब उन्होंने पॉलीहाउस में खेती की शुरुआत की थी तो उन्हें पता था कि इसमें कम खाद और पानी की आवश्यकता होती है.
रंगीन शिमला मिर्च और खीरे की खेती कर रहे हैं किसान
पॉलीहाउस में किसी भी मौसम में कोई भी सब्जी उगाई जा सकती है, क्योंकि इसमें मौसम के विपरीत भी सब्जी उगाई जाती है. ऐसा करने मे कोई बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. किसान इन दिनों रंगीन शिमला मिर्च और खीरे की खेती कर रहे हैं. विजय का कहना है कि 1 तरह की परंपरागत खेती करते हुए खेतों की उपजाऊ शक्ति कम हो रही थी, वहीँ उसमें पानी भी कहीं ज्यादा लग रहा था. इस तकनीक से खेती करने से सभी चीजों की बचत हो रही है और Government की तरफ से भी इसमें किसानों का भरपूर सहयोग किया जा रहा है.