Fastag Balance Check: इन 3 तरीकों से चेक करें अपना Fastag बैलेंस, जाने कैसे करे ऑनलाइन रिचार्ज
नई दिल्ली :- National Highway तथा Expressway से गुजरते समय Road Tax के रूप में टोल टैक्स दिया जाता है. आज के समय में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI Fastag प्रणाली के माध्यम से पूरे भारत में प्रत्येक टोल प्लाजा पर Toll Tax एकत्रित करता है. यदि आपकी गाड़ी पर Fastag लगा होता है तो आपको कम Toll Tax देना होता है. आपको बता दें कि फास्टेड भारत सरकार द्वारा या फिर कुछ बैंकों द्वारा अधिकारिता Tag जारीकर्ताओ द्वारा जारी किया जाता है. Fastag के लिए न्यूनतम रिचार्ज राशि 100 रूपये है. इसकी अधिकतम राशि वाहन के प्रकार तथा Fastag सेवा से जुड़े खाते पर निर्भर करती है.
Digital India
आपको बता दें कि शुरुआती दिनों में Users के लिए Fastag थोड़ा चुनौतीपूर्ण था. परंतु अब Digital समय में यह प्रक्रिया बहुत ही आसान हो गई है. आज हम आपको बताएंगे कि वह व्यस्त राजमार्ग पर यात्रा करते समय आप अपनी फास्टैग खाते का Balance किस प्रकार Check कर सकते हैं. इसके साथ ही आज हम आपको Fastag Recharge करने का तरीका भी बताएंगे.
ऐसे करें फास्टैग बैलेंस चेक
फास्टैग कार्ड बनाने वाली बैंक की Website से Fastag Balance Check किया जा सकता है. इसके लिए आपको Log In करने के बाद अपने खाते की शेष राशि जांच करने के लिए ‘ फास्टैग बैलेंस देखिए ‘ Option पर Click करना होगा.
NHAI के साथ फास्टैग बैलेंस चेक
आपको बता दें कि आप Users Google Play Store App तथा App Store पर उपलब्ध My Fastag App पर फास्ट टैग खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
Miss Call से ऐसे करें फास्टैग बैलेंस चेक
आपको बता दें कि अब आप Miss Call Alert सुविधा के माध्यम से भी फास्ट टैग खाते की बैलेंस राशि चेक कर सकते हैं. जब आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से +91-8884333331 पर Miss Call करते हैं तो आपके अपने फोन पर वर्तमान Fastag Balance के साथ एक Message प्राप्त होता है.
ऐसे करें Fastag खाते को Online रिचार्ज
Fastag खाते को Online Recharge करने के लिए कोई भी व्यक्ति बैंक की आधिकारिक Website पर जाकर या फिर Paytm, G Pay या Phone Pay जैसे Digital भुगतान App का उपयोग करके Recharge कर सकते है.