Fastag KYC Online: इस 31 जनवरी के बाद बंद हो जाएगा आपका Fastag, अभी नहीं किया ये काम तो देना पड़ेगा डबल टोल टैक्स
नई दिल्ली, Fastag KYC Online :- अगर आप भी टोल का भुगतान करने के लिए Fastag का इस्तेमाल करते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. अगर आपने अभी तक भी FasTag की केवाईसी नहीं करवाई है, तो 31 जनवरी के बाद आपके Fastag को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि One Vehicle One Fastag की मुहिम के तहत Fastag के बेहतर एक्सपीरियंस को बढ़ावा देने के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है.
Fastag यूजर्स के लिए जरूरी खबर
अगर 31 जनवरी तक कोई भी व्यक्ति Fastag की केवाईसी नहीं करवाता है, तो उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा अर्थात उसे डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा. वही NHAI की तरफ से सिंगल Fastag को बढ़ावा देने के लिए एक ही गाड़ी पर एक से ज्यादा Fastag रखने वालों के अकाउंट ब्लैकलिस्ट किए जाएंगे. 31 जनवरी तक इसकी केवाईसी करवाना जरूरी है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की Fastag निष्कर्ष होने का मतलब है जेब पर डबल बोझ डालना.
Last Date मे कुछ समय है बाकि
इसके बाद आपको टोल टैक्स का भुगतान डबल पैसों से करना होगा. अगर आपने अभी तक भी केवाईसी पूरी नहीं करवाई है, तो तुरंत करवा ले. क्योंकि जनवरी का आधा महीना बीत चुका है. अब अंतिम डेट में कुछ दिनों का ही समय बाकी है. NHAI की तरफ से सभी फास्टैग धारकों को केवाईसी पूरा करने की जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं. जिसमें कहा गया है कि 31 जनवरी तक वन विकल्प वन फास्ट्रेक योजना को भी लागू करने की डेडलाइन तय कर दी गई है. ऐसा नहीं करने पर आपका फास्टैग को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा.