FasTag News: फास्टैग यूजर्स के लिए आई बुरी खबर, इस दिन से देना होगा दो गुणा टोल टैक्स
नई दिल्ली, FasTag News :– जैसा की आपको पता है कि आरबीआई की तरफ से पेटीएम पेमेंट बैंक को 15 मार्च तक की मोहलत दी गई थी, अब इसमें महज एक दिन का समय ही बचा हुआ है. 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक, FasTag News की सर्विस बंद हो जाएगी. वही NHAI की तरफ से एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. NHAI की तरफ से लोगों को अपना पेटीएम FasTag News बदलने के निर्देश दिए गए हैं. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से पेटीएम फास्टैग यूजर को 15 मार्च तक अपना फास्टैग बदलने की सलाह जारी की गई है.
पेटीएम यूजर्स के लिए जरूरी खबर
NHAI ने कहा कि बिना किसी परेशानी के यात्रा का अनुभव पाने के लिए और टोल प्लाजा पर असुविधा से बचने के लिए पेटीएम फास्टैग यूजर को 15 मार्च 2024 से पहले किसी दूसरे बैंक की तरफ से जारी फास्टैग लगाना होगा. अगर आप पेटीएम फास्टैग को जारी रखते हैं, तो आपको डबल टोल टैक्स का भुगतान करना होगा. पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई के बाद पेटीएम फास्टैग यूजर 15 मार्च 2024 के बाद बैलेंस रकम को रिचार्ज या टॉप अप नहीं कर पाएंगे.
आरबीआई ने 15 मार्च तक का दिया है समय
वही जानकारी देते हुए बताया गया कि जब तक फास्टैग में बैलेंस है, तब तक आप उसका इस्तेमाल कर पाएंगे. NHAI ने पेटीएम फास्टैग यूजर को 15 मार्च तक अन्य बैंक से नया फास्ट्रेक लेने के लिए कहा था. पेटीएम पेमेंट बैंक से संबंधित प्रतिबंधों पर भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा- निर्देशों के बाद पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ताओं के पास 15 मार्च 2024 के बाद अपने बैलेंस को रिचार्ज या टॉप अप करने का ऑप्शन नहीं होगा.