FASTag News: नितिन गडकरी ने जारी किया आदेश, सभी के लिए बंद होगा FASTag नए सिस्टम से कटेगा टोल टैक्स
नई दिल्ली, FASTag News :- इस साल मार्च से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की तरफ से सैटेलाइट बेस्ड ट्रोलिंग सिस्टम शुरू होने जा रहा है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिसंबर 2023 में घोषणा की थी कि भारत में नेशनल हाईवे पर जल्द ही सेटेलाइट-बेस्ड टोलिंग सिस्टम की शुरुआत की जाएगी. अब यह नया सिस्टम मार्च 2024 से लागू होने जा रहा है.
GPS नेवीगेशन सिस्टम पर शुरू होगा नया टोलिंग सिस्टम
इस सिस्टम के शुरू होते ही मौजूदा फास्टैग सर्विस को समाप्त कर दिया जाएगा. नया टोलिंग सिस्टम जीपीएस नेविगेशन सिस्टम पर कार्यरत होगा, जिससे लोगों को टोलिंग पेमेंट में आसानी मिलेगी. इसका फायदा जनता के साथ-साथ सरकार को भी होगा. इन दिनों भारत में अक्सर यात्रा के दौरान लोग फास्टैग से टोल का भुगतान किया जाता है. फास्टैग से पहले टोल कलेक्शन की यह Process टोल बूथों पर Cash Payment के रूप में होती थीं.
फास्ट टैग से टोल पेमेंट में आई क्रांति
जिस वजह से लंबी लाइन लग जाती थी. इससे लोगों को काफी परेशानी होती थी. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने फास्ट टैग को शुरू किया था. फास्ट टैग शुरू होने से टोल Payment में एक नई क्रांति पैदा हुई. इससे लोगों की समस्या तो कम हुई ही इसके साथ-साथ उनके समय की भी बचत हुई. अब सरकार इसे और भी आसान बनाने की तैयारी में है. जैसे-जैसे देश में सड़कों का निर्माण हो रहा है उन्ही के साथ-साथ टोल बूथ की संख्या भी बढ़ रही है.
GPS से होगी वाहन की निगरानी
ऐसे में सरकार बूथों को खत्म करने GPS बेस्ड टोलिंग सिस्टम को बढ़ावा देने के फास्टैग सिस्मट को Replace करने वाली है. टोल बूथ बनाने से इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉस्ट (Infrastructure Cost) बढ़ जाती है. इससे टोल Collection की लागत भी बढ़ती है. इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए सरकार नया टोलिंग सिस्टम लाने की तैयारी कर रही है. इस सिस्टम में GPS की सहायता से सीधे ड्राइवर या व्हीकल ओनर के बैंक अकाउंट से टोल की राशि काटी जाएगी. व्हीकल की देखरेख GPS के जरिये होगी. Fix किए गए मार्जिन और समय के आधार पर टोल की Amount की गणना की जाएगी.