1 अप्रैल से बदलने जा रहे हैं FASTag के नियम, ये Fastag किए जाएंगे ब्लॉक
नई दिल्ली :- अब टोल प्लाजा पर नहीं रुकेगा व्हीकल ऐसा कहने का टाइम आ गया है क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। 1 अप्रैल 2025 से राज्य के हर वाहन पर FASTag लगाना अनिवार्य होगा। जिन भाई-बहनों ने अब तक इसे टाइमपास समझकर नजरअंदाज किया है, उनके लिए ये खबर किसी अलार्म बेल से कम नहीं है। अब समझिए कि आपका व्हीकल हो या टू-व्हीलर, सबको इस (Tech-Friendly) सिस्टम से जुड़ना ही पड़ेगा।
क्या होता है
भाई, ये कोई ताबीज-वाबीज नहीं है! FASTag एक (Small RFID टैग) है जो आपकी कार की विंडस्क्रीन पर चिपका होता है। जब भी आपका वाहन किसी टोल प्लाजा से गुजरेगा, ये स्मार्ट टैग अपने आप आपके बैंक अकाउंट से टोल अमाउंट काट लेगा। सोचिए, पहले जहां टोल प्लाजा पर लंबी लाइन लगती थी, वहां अब बस बीप होगी और गाड़ी ऐसे फुर्र हो जाएगी, जैसे आपने विक्ट्री लेन पकड़ ली हो!
कैसे खरीदा जा सकता है
अगर आपको लगता है कि ये कोई VIP Access पास है, तो रुक जाइए। ये आसानी से किसी भी बैंक से खरीदा जा सकता है। या फिर पेट्रोल पंप और टोल प्लाजा पर भी (Available) रहता है। एक बार आपने इसे अपने व्हीकल पर चिपका दिया, तो बस काम शुरू। लेकिन ध्यान रहे, इसे एक व्हीकल से दूसरे पर (Transfer) नहीं किया जा सकता। इसके अलावा, अगर आपने अपना FASTag किसी प्रीपेड अकाउंट से लिंक किया है, तो बैलेंस खत्म होते ही आपको इसे रिचार्ज करना होगा। ये वही सिचुएशन है जैसे (Mobile Recharge) न करने पर नेटवर्क कट जाता है।
FASTag का सही इस्तेमाल कैसे होगा?
इस स्मार्ट सिस्टम को इस तरह डिजाइन किया गया है कि आप किसी भी टोल प्लाजा पर टेंशन फ्री हो जाएं। चाहे वह टोल प्लाजा किसी भी कंपनी का हो, आपका FASTag हर जगह काम करेगा। यानी अब ये प्लाजा तो पुराने जमाने का है या यहां सिस्टम ही नहीं चलता जैसे बहानों की छुट्टी। सबसे बड़ी बात, अब हर बार टोल प्लाजा पर गाड़ी रोककर फूलटू वेस्ट टाइम और फ्यूल बच जाएगा। यह सिस्टम इतना (Efficient) है कि टोल प्लाजा का एक्सपीरियंस स्मार्ट हो जाएगा।
ब्लैकलिस्ट हो गया तो क्या होगा?
अब अगर आपका बैंक अकाउंट लो बैलेंस पर है, तो FASTag ब्लैकलिस्ट हो जाएगा। फिर क्या? आपको टोल प्लाजा पर रुकना पड़ेगा और (Cash Payment) करना होगा। यही नहीं, लाइन में लगकर रुकने के बाद बाकी गाड़ियों की हॉर्न म्यूजिक भी सुनने को मिल सकती है। तो भैया, FASTag में बैलेंस मेंटेन रखना बहुत जरूरी है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने टोल पेमेंट को आसान बनाने के लिए नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (NETC) सिस्टम शुरू किया था। यह पूरे देश में FASTag को एक जैसा काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
नए नियमों का असर
अब सवाल उठता है कि 1 अप्रैल 2025 के बाद इन नए नियमों का असर क्या होगा? सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि महाराष्ट्र की सड़कों पर टोल प्लाजा के पास वाहनों की भीड़ खत्म हो जाएगी। अब सड़क के राजा जैसे फील के साथ गाड़ी दौड़ाइए और टेंशन फ्री होकर टोल क्रॉस कीजिए। हालांकि, कई लोगों को शुरू में थोड़ी दिक्कत हो सकती है क्योंकि भैया, मैंने तो अभी FASTag नहीं लिया वाली बहानेबाजी अब काम नहीं आएगी। राज्य सरकार भी पूरी तैयारी कर रही है कि हर व्हीकल पर टाइम से FASTag लग जाए।