Fatehabad News: हरियाणा के इस जिले में बनेगी नई जेल, 71 करोड़ रूपए की आएगी लागत
फतेहाबाद :- हरियाणा के फतेहाबाद जिले में जेल का निर्माण करने के लिए करीब 2 साल पहले गांव बीघड़ से ढांड रोड पर 45 एकड़ जमीन अधिग्रहण की गई थी. अब यहां पर जेल बनाने की प्रक्रिया हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन ने शुरू कर दी है. जिला जेल 71 करोड़ रूपए की लागत राशि से दो साल में बनकर तैयार हो जाएगी.
30 बेड का होगा अस्पताल
यहां पर उच्च सुरक्षा के साथ गंभीर अपराधी भी रखे जा सकेंगे. इसके अलावा महिला और पुरुष कैदियों के लिए अलग- अलग बैरक होंगे. हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन की तरफ से जिला जेल के जल्द निर्माण को लेकर दो- दो अलग टेंडर लगाए गए हैं. इसमें पहले टेंडर की अनुमानित लागत 39 करोड़ और दूसरे की 32 करोड़ रखी गई है. यह टेंडर 14 जनवरी 2025 को खोला जाएगा. जिला जेल में कैदियों के उपचार के लिए 30 बेड का अस्पताल भी बनाया जाएगा.
पुरूष कैदियों के लिए 7 बैरक
जिला जेल के निर्माण को लेकर एचपीएचसीएल की तरफ से प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसमें पुरुष कैदियों के लिए सात बैरक, 6 संतरी पोस्ट, इलेक्ट्रिसिटी सब- स्टेशन, गेट, चेक पोस्ट, निगरानी के लिए 8 टावर, चहारदीवारी और पार्किंग शेड शामिल होगा. दूसरे प्रस्ताव में महिला बैरक, कंट्रोल रूम, 24 और 15 कैदियों के लिए अलग- अलग 2 सुरक्षा घेरे, 30 बेड अस्पताल, किचन, गोदाम, लाइब्रेरी, प्रशासनिक ब्लॉक, CCTV कैमरे और ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम शामिल होगा.
खत्म होगी पुलिस की भागदौड़
जिले में किसी मामले में पकड़े गए आरोपियों को हिसार जेल में भेजा जाता है. किसी मामले में सजा होने पर भी हिसार जेल ही भेजा जा रहा है, जिसके चलते जिला पुलिस की काफी भागदौड़ रहती है. वहीं, कैदियों से मिलने के लिए परिवार वालों को भी हिसार जाना पड़ता है. ऐसे में जेल का निर्माण होने से इस समस्या से छुटकारा मिलेगा.