Fatehabad News: हरियाणा की आम जनता को बड़ी राहत, अब CSC सेंटरों पर बनेंगे आयुष्मान कार्ड
फतेहाबाद, Fatehabad News :- जैसा कि आपको पता है कि केंद्र सरकार की तरफ से आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है. अभी इसी योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिलना भी शुरू हो गया है. इस योजना के जरिए गरीब परिवार के लोग प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं.इन सब के बावजूद भी कुछ लोग है कि कार्ड बनवाने में नाम आने के बावजूद सेंट्रो पर जाकर इन कार्डों को एक्टिव नहीं करवा पा रहे है. इसी बीच अगर उन्हें जरूरत पड़ गई, तो आने वाले दिनों में वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्यों में आएगी तेजी
अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की तरफ से सीएससी संचालकों से अपील की गई है कि वह आयुष्मान कार्ड बनाने मे तेजी करें. अगर उनके यहां पर कोई आता है तो तुरंत प्रभाव से उसका कार्ड बनाया जाए. जिससे पात्र लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ मिल सके. जिले में करीब सवा 5 लाख परिवार है जिनका आयुष्मान कार्ड बनना है, अब तक केवल 468000 व्यक्तियों का ही कार्ड बना है.उम्मीद की जा रही है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की तरफ से आने वाले दिनों में कैंप लगाकर इस आंकड़े को बढ़ाया जा सकता है.
इस योजना के जरिये मरीज करवा सकते है प्राइवेट अस्पतालों में इलाज
पहले आयुष्मान कार्ड बनते थे तब इसका नाम चिरायु रखा गया था, इस योजना के जरिये 500000 का बीमा पूरे परिवार का ही हो जाता था.आयुष्मान कार्ड न होने की वजह से पहले प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवाने के लिए लोगों को लोन लेना पड़ता था, परंतु अब ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है. बता दे की सरकार की तरफ से घोषित किए गए अस्पतालों में जाकर मरीज फ्री में इलाज करवा सकते हैं. फतेहाबाद जिले में भी अनेक प्राइवेट अस्पताल है, जो इस योजना से जुड़े हुए हैं. अगर परिवार में कोई भी व्यक्ति बीमार होता है, तो उसका 5 लख रुपए तक का बीमा इस योजना के जरिए होता है. इसके अलावा भी मरीज दूसरे जिले के प्राइवेट अस्पतालों में भी अपना इलाज करवा सकता है, परंतु उसके लिए जरूरी है कि वह अस्पताल आयुष्मान योजना में शामिल होना चाहिए तभी आप इसका लाभ उठा सकते हैं.