Fatehabad News: हरियाणा में बढ़ी कंबाइनों की डिमांड, पिले सोने की कटाई शुरू होने से खिले किसानों के चेहरे
फतेहाबाद, Fatehabad News :- अप्रैल महीने की शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ खेतों में सरसों और गेहूं की कटाई भी शुरू हो चुकी है. मार्च महीने में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश व हवाएं चलने के बाद अब मौसम साफ हो चुका है. पिछले तीन दिनों से एकदम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है , जिस वजह से खेतों में पक कर तैयार खड़ी गेहूं की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है. गेहूं कटाई का काम शुरू होते ही कम्बाइनों की Demand भी बढ़ चुकी है.
पछेती गेहूं को अनुकूल वातावरण मिलने से फ़सल पककर हुई तैयार
सरसों की आवक भी मण्डियों में तेज हो चुकी है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी दिनों में उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से तापमान में बढ़ोतरी होगी. शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस Record किया गया. मार्च में 5 से 6 बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ तो बरसात व बादलवाई चलती रही, जिस वजह से मार्च का महीना सामान्य से ठंडा रहा. यही कारण है कि पछेती गेहूं को Climate अनूकुल मिलने से वह पककर तैयार हो चुकी है.
शनिवार से शुरू हुआ फसल कटाई का काम
अब अगेती व पछेती गेहूं की कटाई एक साथ की जाएगी. अगेती गेहूं की फसल की कटाई का काम शनिवार से जिले में शुरू हो चुका है. गांव माजरा के किसान पहलवान जगदीश नायक, सुरेन्द्र नायक के खेतों में कम्बाईन से गेहूं कटाई शुरू हो गई. बारिश से अगेती गेहूं की फसल कुछ क्षेत्रों में बिछ गई थी, जहां पर ओलावृष्टि नहीं हुई, उन गांवों में अब गेहूं की फसल अच्छी पक गई है और इन क्षेत्रों में उत्पादन भी बढ़ने के आसार नज़र आ रहें है.
मण्डियों में गेहूं की आवक होगी और तेज
तापमान में आई बढ़ोतरी से फसल में नुकसान की आशंका कम हुई है. अब किसानों की गेहूं पक कर कटने को तैयार हैं. इसके लिए खेतों में मजदूर व कम्बाईन लाने की तैयारियां जोरों शोरो से चल रही है. वहीं कुछ किसानों ने गेहूं कटाई का काम शुरू भी कर दिया. माना जा रहा है कि आने वाले 3-4 दिनों में मण्डियों में गेहूं की आवक और तेज़ होगी.