Fatehabad News: किसान आंदोलन के चलते रोडवेज बसों पर लगे ब्रेक, बाहर निकलने से पहले चेक करे रूट
फतेहाबाद, Fatehabad News :- किसानों की तरफ़ से एक बार फिर आंदोलन की तैयारी की जा रही है. सभी किसान दिल्ली की तरफ कूच करने वाले हैं. दूसरी तरफ सरकार ने किसानों को रोकने के लिए कोशिश शुरू कर दी है. तीन साल पहले जैसे ही पंजाब बॉर्डर सील कर दिया गया है. इससे अकेले फतेहाबाद डिपो की रोडवेज के 10 से ज्यादा Routes पर Effect हुआ है. सरकार की तरफ से अचानक आदेश जारी करने से कामकाजी लोग के साथ विद्यार्थी भी परेशान हो गए है.
यातायात सेवा हुई बाधित
दोनों ओर के विद्यार्थी एक दूसरे के राज्य में पढ़ने के लिए जाते है, लेकिन सरकार के आदेश से यातायात सेवा बाधित हो गई है. Roadways के अधिकारियों के पास शनिवार सुबह आदेश आया कि किसान आंदोलन को देखते हुए पंजाब जाने व पंजाब से होकर हिमाचल व जम्मू जाने वाले बस सेवा तुरंत प्रभाव से बंद कर दिए जाए. इसके बाद अधिकारियों ने उन रूटों पर बस सेवा शुरू ही नहीं की. इससे यात्री परेशान हो गए और कई जगह पर लोगों ने रोष भी व्यक्त किया.
बंद रही बस सेवा
फतेहाबाद डिपो की काफ़ी बसें पंजाब के कई शहरों का दिनभर चक्कर लगाती थी. सबसे ज्यादा सरदूलगढ़ के लिए 14 टाइम टेबल Fix हैं. इसके अतिरिक्त बुढ़लाड़ा के लिए भी 8 टाइमटेबल निर्धारित किए गए है. इसके अलावा मानसा, पातड़ा सहित कई साथ लगते कस्बों से भी बसें जाती है. इन सभी पर बस सेवा कल बंद रही.
घग्गर पुलों के पास ही लगाए गए बेरिगेट्स
इसके अलावा अमृतसर, जम्मू-कटरा व हिमाचल के लिए कस्बे सैंथल के लिए भी बस सेवा बंद हो गई. इसके अलावा पंजाब रोडवेज की बस भी बंद रही. पंजाब से फतेहाबाद आने के लिए ज्यादातर रास्ते बंद है. किसानों को रोकने के लिए सरकार के आदेश पर घग्गर पुलों के पास ही Berry Gates लगाए गए है. बीच से नदी पार करके नहीं जा सकते. ऐसे में संपर्क पूरी तरह टूट गया है.