Fatehabad News: फतेहाबाद में मिली 650वीं ईसवी की गणेश मूर्ति, देखने के लिए लगा लोगों का तांता
फतेहाबाद, Fatehabad News :- जैसा कि आपको पता है कि हड़प्पा सभ्यता से फतेहाबाद जिले का विशेष नाता रहा है, क्योंकि ऐतिहासिक दृष्टि से यह काफी महत्वपूर्ण रहा है. अब एक बार फिर से फतेहाबाद में इतिहास के अवशेष मिले हैं. जानकारी देते हुए बताया गया कि अब की बार यहां पर भगवान विष्णु का विग्रह और भगवान गणेश की एक खंडित मूर्ति मिली है. यह मूर्ति अष्टधातु से निर्मित है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मूर्ति करीब 650 ईसवी की है. बता दे कि मौजूदा समय में इस जिले में किसी प्रकार का खुदाई का कार्य नहीं चल रहा है.
फतेहाबाद जिले में फिर मिले इतिहास के अवशेष
यहां पर अक्सर बारिश के मौसम में या खेती की सिंचाई के दौरान ही प्राचीन वस्तुएं ऊपर दिखाई दे जाती है. जिले के भूना खंड के गांव भट्टू के कर्ण कोर्ट जिले से पौराणिक मूर्तियां मिली है. यह मूर्ति प्रारंभिक मध्यकालीन युग की बताई जा रही है. इसमें भगवान गणेश की मूर्ति भी है,जिसे 650 ई का बताया जा रहा है. वही इस टीले से ग्यारहवीं शताब्दी का भगवान विष्णु का विग्रह भी मिला है. इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि पौराणिक काल में जब भगवान की मूर्ति बनाई जाती थी, तो उसके साथ उनके छोटे-छोटे विग्रह भी लगाए जाते थे.
पहले भी मिल चुके है कई अवशेष
भगवान विष्णु का यह विग्रह भी किसी बड़ी मूर्ति के साथ लगा हुआ है. तकरीबन 8 साल पहले जब वह टीले से गुजर रहे थे, तो बारिश के दिनों में यहां पर उन्हें पौराणिक महत्व की वस्तुएं दिखाई दी थी. इसके बाद उन्होंने पुरातत्व विभाग से संपर्क किया, इस दौरान यहां पर हाथी दांत की चूड़ियों के अवशेष शिवलिंग रात को प्रकाश में चमकने वाली मणी आदि के साथ अन्य कई वस्तुएं मिली थी. जब यहां पर किसान खेती करते हैं तो उन्हें भी कई बार अवशेष मिल जाते हैं.