Fatehabad News: फतेहाबाद में पिता ने समाज को दिखाया आईना, बेटी का घोड़ी से निकाला बनवारा
फतेहाबाद, Fatehabad News :- जैसा कि आपको पता है कि अब बेटे और बेटियों को समान समझा जा रहा है, बेटियों के प्रति भी समाज में लोगों की सोच बदल रही है. ऐसा ही कुछ जिले के गढ़ी मोहल्ले के परिवार ने भी करके दिखाया है. बता दे कि एक दिन पहले ही उन्होंने अपनी बेटी को घोड़ी पर बिठाकर बनवारा निकाला. आमतौर पर यह परंपरा लड़के की शादी में होती है. फतेहाबाद में शादी से एक दिन पहले पिता संजीव शर्मा ने अपनी बेटी स्नेहा को घोड़ी पर बैठाया और शहर भर में उनका बनवारा निकला.
संजीव शर्मा ने अपनी बेटी का घोड़ी पर निकाला बनवारा
इस दौरान उन्होंने लोगों को सामाजिक कुरीतियों खत्म करने का भी संदेश दिया.हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि स्नेहा की शादी सिरसा निवासी उमेश शर्मा से कल संपन्न हुई. लड़की के पिता संजीव शर्मा व उनकी पत्नी रेणुका बाला का मानना है कि समाज में इस तरह की रूढ़िवादी सोच को खत्म किया जा सकता है, कन्या भ्रूण जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए भी यह बेहद जरूरी है.
समाज को दिया बेटियों को आगे बढ़ने का संदेश
आज के समय में बेटिया बेटों से कम नहीं है, कुछ लोग बेटियों को बोझ समझते हैं, परंतु उन्हें ऐसा नहीं सोचना चाहिए. बेटियां उनका भविष्य बनाती है.अगर बिटिया नहीं है, तो कुछ भी नहीं है. घोड़ी पर बैठी स्नेहा ने कहा कि मुझे शुरू से ही मेरे परिवार में बेटों की तरह रखा जा रहा है. मेरे साथ कभी भी बेटी को लेकर कोई भी भेदभाव नहीं किया गया. स्नेहा के परिवारजन भी काफी खुश दिखाई दिए.