Fatehabad News: सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर जमींदार की बेटी का माइक्रोसॉफ्ट में हुआ चयन, अब हर महीने मिलेगी लाखों रूपए सैलरी
फतेहाबाद, Fatehabad News :- सरकारी स्कूल से पढ़ी हुई काजल ने कभी नहीं सोचा था कि वह इतने बड़े मुकाम पर पहुंच जाएगी। अब काजल के सपनों को नई मंजिल मिली है: उसे दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट में पद मिला है। हरियाणा के सीएम मनोहल लाल खट्टर ने भी काजल से फोन पर बात की और उसकी हौंसला अफजाई की, जबकि परिवार खुश था। काजल फतेहाबाद (Fatehabad News) के टोहाना क्षेत्र के इंदाछुई गांव में रहती हैं।
जमींदार हैं पिता
दरअसल, 2018 में हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग ने सुपर 100 अभियान शुरू किया था। इस अभियान में काजल भी शामिल हुआ। योजना के तहत मेधावी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। 2018–20 बैच में काजल ने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की, फिर 11वीं और 12वीं में सुपर 100 के माध्यम से प्रवेश किया। साथ-साथ आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT JEE) की तैयारी की। IIT संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद उन्होंने आईआईटी मुंबई में कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लिया। Kajal के पिता जमींदार हैं, यह बताया जाना चाहिए।
माइक्रोसॉफ्ट में मिली नियुक्ति
काजल ने अपनी चार साल की मेहनत से आईआईटी बॉम्बे में भी पहचान बनाई है। पिछले 25 साल में पहली बार एक सरकारी स्कूल की छात्रा को IIT बॉम्बे में एडमिशन और फिर माइक्रोसॉफ्ट में नियुक्ति मिली है। अब उन्हें 31 लाख का पैकेज मिल गया है। Kajal ने अपने सरकारी स्कूल के शिक्षकों को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फोन पर बात की
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने काजल को फोन पर 20 मिनट तक बधाई दी। उसने यह भी कहा कि काजल ने सरकारी स्कूलों की पहचान बनाने में सभी बच्चियों को मिसाल दी है और हरियाणा का नाम रोशन किया है।मुख्यमंत्री ने उनके पिता को आश्वासन दिया कि सरकार उनके क्षेत्र में आकर इस उदाहरणीय बच्ची को सम्मानित करेगी, जो सरकारी स्कूलों की शक्ति और समर्पण को दर्शाती है।
My name is Deepak Sharma,
many congratulations, people like you have brought glory to Haryana.