Fatehabad News: अब फतेहाबाद की सुंदरता को लगेंगे चार चाँद, हिसार- सिरसा रोड पर 4 करोड की लागत से बनेगा स्वागत द्वारा
फतेहाबाद, Fatehabad News :- हरियाणा सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए प्रयत्न कर रही है. हरियाणा में जहां देखो सरकार द्वारा वहीं विकाशील कार्य करवाए जा रहे हैं. जल्द ही सरकार हरियाणा के फतेहाबाद जिले की तस्वीर बदलने जा रही है. नगर परिषद शहर का सौंदर्यकरण के तहत जिले में डिवाइडर का निर्माण करवानें जा रही है. इतना ही नहीं हिसार- सिरसा Road पर NCR की भांति स्वागत द्वार भी बनवाएगी.
4 करोड रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी
नगर परिषद शहर के सौंदर्यकरण के लिए सचेत हो गई है. शहर के सौंदर्यकरण को लेकर फाइनेंस कमेटी और जिला नगर आयुक्त नें 4 करोड रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब इस प्रस्ताव को अधीक्षक अभियंता के पास मंजूरी के लिए भेज दिया गया है. इस प्रस्ताव के अंतर्गत शहर में हिसार- सिरसा Road पर स्वागत द्वार और फव्वारा चौक से लेकर लाल बत्ती चौक तक डिवाइडर बनाए जाएंगे. Divider के निर्माण पर करीब 50 लाख रूपये से अधिक की लागत आएगी.
जिले में बनाए जाएंगे स्वागत द्वार
नगर परिषद करीब 2.5 करोड़ की लागत से सिरसा हिसार रोड पर नई डिवाइडर बनाएगी. इसके निर्माण कार्य से पहले Pwd विभाग से NOC ले ली गई है. इसके अलावा एनसीआर की तर्ज पर दिल्ली सिरसा Road पर स्वागत द्वार का निर्माण भी करवाया जा रहा है. ये स्वागत द्वार शहर के हिसार Road, सिरसा रोड और भट्टू रोड के एंट्री पॉइंट पर बनाए जाएंगे. यह स्वागत द्वार करीब 65 लाख रुपए की राशि से तैयार किए जाएंगे.