Fatehabad News: फतेहाबाद में अचानक उतारा पाकिस्तान का ‘जहाज’, खबर सुनते ही इलाके में मचा हड़कंप
फतेहाबाद :- हरियाणा के फतेहाबाद जिले में कल पुलिस काफी अलर्ट मोड पर दिखाई दी. इसकी मुख्य वजह गांव भूथन कलां के खेतों में जहाज नुमा गुब्बारे को माना जा रहा है. बता दे कि कल देर शाम एक जहाज नुमा गुब्बारा खेतों में उतरा और इस पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ है. इस गुब्बारे के ऊपर पाकिस्तान का झंडा भी लगा हुआ है. इस गुब्बारे को देखते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों ने तुरंत इस मामले की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी.तुरंत प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया.
अचानक पाकिस्तान के जहाज नुमा गुब्बारे को देखने इकट्ठा हुए लोग
बता दे कि गांव के सुरेश कुमार ने खेत में हवाई जहाज नुमा एक गुब्बारे को फंसा हुआ देखा. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गुब्बारा उड़ते हुए खेत में आ गया और इसके पीछे रस्सी भी बंधी हुई थी. यह उड़ते हुए यहां आकर अटक गया. पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच की जा रही है कि यह गुब्बारा कहां से आया. इस गुब्बारे पर पाकिस्तान का झंडा भी छपा हुआ है, ऐसे में यह काफी चिंता का विषय बन गया है. खुफिया विभाग भी काफी एक्टिव हो गया है. जांच की जा रही है कि वास्तव में यह गुब्बारा कहां से आया है, क्या सच में यह पाकिस्तान से आया है या इसे यहीं पर बनाया गया है.
.