FD Interest Rates: इन बैंकों ने बाजार में मचा दिया गदर, ग्राहकों को दे रहे है 9 प्रतिशत से भी ज्यादा ब्याज
फाइनेंस डेस्क :- FD में निवेश करना सबसे सुरक्षित और बेहतरीन माना जाता है. सीनियर सिटीजन को तो एफडी में निवेश करना काफी ज्यादा पसंद होता है.बता दे कि बड़े-बड़े दिग्गज बैंकों की तरफ से सामान्य ग्राहकों की तुलना में Senior Citizen को 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज दर ऑफर की जाती है.यदि आप भी इन दोनों बैंक में एफडी करवाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन को उच्च ब्याज दर पेश की जा रही है. आज फिनकेयर, नॉर्थ ईस्ट, ESAF, सूर्योदय और यूनिटी Small Finance Bank की तरफ से बंपर ब्याज दर का भुगतान किया जा रहा है.
ये बैंक सीनियर सिटीजन को दे रहे हैं शानदार ब्याज दरें
इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन को 444 दिनों की स्पेशल एफडी पर 9 % की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. Bank की तरफ से बढ़ी हुई ब्याज दरें भी आज से लागू कर दी गई है. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से 500, 750 और 1000 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर भी 9% की दर से ज्यादा का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. 36 महीने से लेकर 42 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर ग्राहकों को 9.15% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. Bank की तरफ से बढ़ी हुई ब्याज दरें भी काफी समय पहले ही लागू कर दी गई थी.
एफडी करवाने वाले लोगों के अच्छी खबर
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल Finance Bank की तरफ से भी अपने ग्राहकों को 555 दिन और 1111 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर शानदार ब्याज ऑफर किया जा रहा है. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बैंक ग्राहकों को 9.25% की दर से Interest ऑफर कर रहा है. वही बढ़ी हुई ब्याज दरें भी काफी समय से लागू हो चुकी है. बैंक की तरफ से 6 June से ही ग्राहकों को नई ब्याज दर के हिसाब से ब्याज Offer किया जा रहा है.