FD Rate Hike News: नए साल पर इन चार बैंकों के ग्राहकों की बल्ले- बल्ले, फिर से बढ़ाई ब्याज दर
नई दिल्ली :- अगर आप भी अपने भविष्य के लिए बचत करते हैं तो इस खबर को सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे. पिछले दिनों MPC की जो मीटिंग हुई है उसमें रेपो रेट को पुराने स्तर 6.5 प्रतिशत पर बनाए रखने का फैसला किया गया था. केंद्रीय बैंक के इस फैसले के बाद कुछ बैंकों ने एफडी की ब्याज दर को बढ़ा दिया है. यह देखकर प्रतीत हो रहा है कि FD की ब्याज दर में इजाफा अभी समाप्त नहीं हुआ है. आने वाले वक़्त में दूसरे बैंक भी FD रेट में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि वह कौन से Bank है जिन्होंने Fix Deposit पर मिलने वाले ब्याज कों बढ़ाया है.
डीसीबी बैंक
डीसीबी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि के लिए कुछ Selected अवधियों पर एफडी की ब्याज दर कों बढ़ा दिया है. डीसीबी बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नई दरें 13 दिसंबर से लागू हो चुकी हैं. Change के बाद बैंक नॉर्मल कस्टमर के लिए 8% और सीनियर सिटीजन के लिए 8.60% की एफडी ब्याज दर पेश कर रहा है. ब्याज दर में हुए परिवर्तन के बाद डीसीबी बैंक नार्मल ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.75% से 8% और सीनियर सिटीजन के लिए 4.25% से 8.60% तक ब्याज दर Offer कर रहा है.
फेडरल बैंक
फेडरल बैंक ने 5 दिसंबर, 2023 से अपनी ब्याज दर बदली है. बैंक ने 500 दिन के लिए जमा की गई राशि पर ब्याज दर में बढ़ोतरी करके इसे 7.50% तक कर दिया है. सीनियर सिटीजन के लिए फेडरल बैंक 500 दिन की अवधि के लिए अधिकतम 8.15% और 21 महीने से ज्यादा से तीन साल से कम के टेन्योर के लिए 7.80% का ब्याज Offer किया जा रहा है.
कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक ने भी तीन से पांच साल के टेन्योर वाली एफडी पर ब्याज दर बढ़ा दी है. नए बदलाव के बाद 7 दिन से 10 साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर नॉर्मल कस्टमर को 2.75% से 7.25% की दर से ब्याज मिल रहा है. इन Deposits पर सीनियर सिटीजन के लिए 3.35% से 7.80% की ब्याज दर दी जा रही है. यह Interest Rate 11 दिसंबर 2023 से लागू हो चुकी है.
बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया की यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपये से ज्यादा और 10 करोड़ से कम की जमा पर लागू है. बैंक ऑफ इंडिया ने 46 दिन से 90 दिन के लिए ब्याज दर 5.25%, 91 दिन से 179 दिन के लिए 6.00%, 180 दिन से 210 दिन के लिए एफडी पर ब्याज दर 6.25%, 211 दिन से ज्यादा और एक साल से कम पर 6.50% की दर से ब्याज Offer किया है. इसी तरह एक साल के टेन्योर के लिए सालाना ब्याज दर 7.25% है.