FD Scheme: SBI और PNB बैंक ग्राहकों की हुई पौ बारह पच्चीस, अब FD पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न
नई दिल्ली, FD Scheme :- आम लोगों के बीच निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार और बड़े संस्थान लगातार कई कदम उठा रहे हैं. जिसमें आसान शर्तें और बेहतर रिटर्न हासिल हो सकता है. सेबी ने हाल ही में 250 रुपये जितनी छोटी रकम से एसआईपी के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी किया है. वहीं जनवरी के महीने में एसबीआई और पंजाब नेशनल बैंक ने भी कई नई स्कीम जारी की हैं जो कि आसान निवेश के साथ बेहतर रिटर्न के विकल्प भी देती हैं. अगर आप भी निवेश के लिए मौके तलाश रहे हैं और आप निवेश पर जोखिम नहीं चाहते तो इन एफडी स्कीम पर नजर रख सकते हैं.
क्या है एसबीआई की नई योजना
एसबीआई ने रिटेल निवेशकों के लिए 2 नई डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है. इसमें से एक स्कीम निवेशकों को आसानी के साथ लक्ष्य पाने में मदद करेगी. ये स्कीम है हर घर लखपति योजना. ये एक रिकरिंग डिपॉजिट है जिसमें एक लाख या उसके गुणक में रकम का लक्ष्य पाने में मदद की जाती है. ये स्कीम 3 से 10 साल की अवधि के लिए है और निवेशक हर महीने एक निश्चित रकम जमा कर निर्धारित लक्ष्य पा सकता है. उदाहरण के लिए अगर कोई एक लाख रुपये पाना चाहता है तो उसे 3 साल के लिए हर महीने 2502 रुपये जमा कराने होंगे. इस स्कीम को 10 साल से ऊपर के बच्चे के लिए भी खोला जा सकता है. वहीं दूसरी योजना SBI Patrons योजना है जो कि 80 साल से ऊपर के नागरिकों के लिए है. इसमें 7 दिन से 10 साल की अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को मिलने वाली ब्याज पर 10 बेस अंक अधिक मिलेगा.
PNB की स्कीम
पंजाब नेशनल बैंक ने 2 नई अवधि की डिपॉजिट स्कीम पेश की है. पीएनबी के मुताबिक बैंक ने 303 दिन और 506 अवधि के लिए स्कीम पेश की. 303 दिन की स्कीम के लिए 7 फीसदी ब्याज दर ऑफर की गई है. वहीं 506 दिन की अवधि के लिए 6.7 फीसदी की ब्याज दर ऑफर की गई है. सीनियर सिटीजन को बैंक के नियमों के अनुसार अतिरिक्त ब्याज भी मिलेगा.