Palwal News: पलवल में चलती स्कूल बस में लगी भीषण आग, बस के अंदर मौजूद थे 8-10 स्कूली बच्चे
पलवल :- जीटी रोड के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टला गया. खबरें सामने आ रही है कि एक Private स्कूल की बस में अचानक आग लग गई, जिस वजह से काफी बच्चों की जान मुश्किल में फंस गई थी. समय रहते बस में बैठे बच्चों को सुरक्षित बस से उतार लिया गया. बता दें कि जिस दौरान प्राइवेट स्कूल की बस में आग लगी थी, उस समय बस में 8 से 10 बच्चे बैठे थे. बस चालक भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि बस GT Road पर खड़ी थी.
जीटी रोड पर बड़ा हादसा टला
अभी अचानक बस से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपेट में आ गई. ड्राइवर ने बताया कि Bus में गोयल स्कूल के आठ से 10 बच्चे मौजूद थे. ड्राइवर का आरोप है कि आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था. इसके बावजूद दमकल गाड़ी समय पर नहीं पहुंची. देरी के बाद भी दमकल विभाग की तरफ से काफी लापरवाही देखने को मिली. ड्राइवर ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी अच्छे से काम नहीं कर रही थी. ऐसे में गाड़ी से पानी ही नहीं निकल रहा था.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
8 से 10 बच्चों की जान मुश्किल में फंसी
दमकल कर्मियों ने प्रेशर को चलाने का प्रयास किया, परंतु फिर भी प्रेशर चालू नहीं हुआ. इसके बाद दमकल विभाग कर्मियों ने दूसरी गाड़ी मंगवाई. जब तक दूसरी गाड़ी आई तब तक बस में आग लगी रही. आग की लपटे समीप वाली जूतों की दुकान तक भी पहुंच गई. जूतों की दुकान के बाहर रखा साइन बोर्ड व तिरपाल आग पकड़ चुकी थी. दुकान के सामने से गुजर रही बिजली की तारों में करंट होने की वजह से आग बुझाने में दमकल कर्मियों को जूझना पड़ा.