Film On Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम वाले बाबा पर बनेगी फिल्म, इस डायरेक्टर ने की घोषणा
इंटरटेनमेंट डेस्क :- Baba Bageshwar धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का नाम तो आपने सुना ही होगा. पिछले कुछ दिनों से लगातार बाबा धीरेंद्र शास्त्री सभी News Channels पर छाए हुए हैं. जहां भी बाबा का दरबार लगता है, उनके लाखों भगत दर्शन के लिए आते हैं. लोगों के द्वारा धीरेंद्र शास्त्री पर बहुत विश्वास किया जाता है. हालांकि, कुछ लोग उनके ज्ञान पर सवाल भी उठाते हैं, परंतु बाबा अपने Haters को मुंहतोड़ जवाब देते हैं. हाल ही में जानकारी मिली है कि बाबा के ऊपर एक फिल्म बनने जा रही है.
वीरेंद्र शास्त्री पर बनने जा रही फिल्म
बागेश्वर धाम वाले बाबा पर फिल्म बनने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम ‘The बागेश्वर सरकार’ होगा जिसका निर्माण नॉस्ट्रम Entertainment Hub के बैनर तले होगा. इस फिल्म को विनोद तिवारी Direct करने वाले हैं. आज देश में बाबा के चाहने वालों की संख्या बहुत है. ऐसे में इस फिल्म की घोषणा बाबा के भक्तों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है.
क्यों बनने जा रही यह फिल्म?
फिल्म के Director विनोद तिवारी ने बताया कि दुनिया भर से लोग बागेश्वर बाबा को मानते हैं. बाबा के लिए उनके भक्तों का प्यार देखकर ही उन्होंने यह फिल्म बनाने का निर्णय लिया है. इस फिल्म में बाबा की जिंदगी, उनके संघर्ष तथा उनके व्यक्तित्व की झलक दिखाई देगी. विनोद तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार बाबा सनातनियो को जोड़ने का काम कर रहे हैं, उससे वह बहुत प्रभावित हुए हैं. इसलिए उन्होंने बाबा पर फिल्म बनाने का फैसला लिया है.
इन फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके विनोद तिवारी
विनोद तिवारी इससे पहले भी कई फिल्में बना चुके हैं. उन्होंने The Conversion, तेरी भाभी है पगले, तबादला जैसी कई अन्य फिल्में भी बनाई है. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस फिल्म को लेकर और क्या जानकारी सामने आती है. हाल ही में बागेश्वर धाम वाले बाबा बिहार के पटना गए थे, वहां पर उनका दरबार लगा था. इस दरबार में उन्हें सुनने के लिए भगत लाखों की संख्या में आए थे.