अंबाला में असीम गोयल का नामांकन करवाने पहुंचे CM के स्वागत द्वार में पटाखों से लगी आग, आग बुझाने की कोशिश जारी
अंबाला :- मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अंबाला में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मंत्री असीम गोयल का नामांकन किया। सिटी में उनके स्वागत के लिए स्वागतद्वार बनाए गए हैं। उसमें से एक में आग लग गई। कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए गए पटाखों ने आग लगाई। मुख्यमंत्री काफिले को निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तक ले जाया जाता है। वहीं, आग बुझाने की कोशिश तेज कर दी गई है। इस घटना में किसी की मौत की सूचना अभी तक नहीं मिली है।
असीम गोयल ने भरा नामांकन
आज कांग्रेस के चार और भाजपा के एक उम्मीदवार भी नामांकन भरेंगे। कांग्रेस और भाजपा से अलग होने वाले नेता भी स्वतंत्र नामांकन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को भाजपा की ओर से असीम गोयल का नामांकन करेंगे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल मालखा में मनमोहन भड़ाना का नामांकन करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक सफीदों सीट से रामकुमार गौतम, उचाना कला में देवेन्द्र अत्री और रतिया में सुनीता दुग्गल के नामांकन में उपस्थित रहेंगे।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे रावदान सिंह के साथ
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी नलवा में रणधीर पनिहार के नामांकन में उपस्थित होंगे, जबकि रेवाड़ी से भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मण यादव के नामांकन में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह उपस्थित होंगे। तिगांव में राजेश नागर और फरीदाबाद में विपुर गोयल के नामांकन में प्रदेश चुनाव सह प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब उपस्थित रहेंगे। पलवल से करण दलाल, गन्नौर से कुलदीप शर्मा, रेवाड़ी से चिंरजीव राव और महेंद्रगढ़ से रावदान सिंह कांग्रेस के लिए नामांकन करेंगे। चारों के नामांकन के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके साथ रहेंगे।