Haryana News: हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा की कोठी में लगी आग, बेटे दीपेंद्र हुड्डा के कमरे का सामान जला
पंचकूला :- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री के पंचकूला के सेक्टर 7 स्थित सरकारी आवास में एक घटना घटित हो गई. हालांकि कोई भी इस घटना में हताहत नहीं हुआ लेकिन एक बार के लिए इसने सब को डरा दिया था. जब उनके आवास पर यह सब हुआ तब पूर्व सीएम घर पर नहीं थे.
पूर्व सीएम के घर पर लगी आग
आपको बता दें कि हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पंचकूला के Sector -7 स्थित सरकारी आवास की पहली मंजिल पर मंगलवार दोपहर एक दम से आग लग गई. पूर्व सीएम के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा के कमरे के एसी में अचानक शार्ट-सर्किट (Short Circuit ) हो गया जो आग लगने का कारण बना. घटना दोपहर लगभग 1:30 बजे की है ज़ब पूर्व सीएम और उनके बेटे घर पर मौजूद नहीं थे.
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां
उनका स्टाफ उनके आने की प्रतीक्षा में AC चलाकर कर नीचे आ गया था. जब कमरे से धुआं निकलने लगा तो Staff ने देखा और अपने Level पर आग को बुझाने की कोशिश की और दमकल विभाग को इसके बारे में सूचित किया. कमरे में लगा एसी, Ceiling Fan और दीवारों पर लगी तस्वीरें आग की चपेट में आ गई. आग दूसरे कमरे की ओर भी बढ़ने लगी थी, हालांकि उसे Control कर लिया गया. तुरंत ही घटनास्थल पर इंडस्ट्रियल एरिया फेज -1 और सेक्टर-17 दमकल विभाग से गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया.