फरीदाबाद न्यूज़

Faridabad News: फरीदाबाद में बड़ा हादसा, आग का गोला बनी चलती हरियाणा रोडवेज बस

फरीदाबाद :- दिन प्रतिदिन वाहनों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. लेकिन फिर भी यात्रियों के लिए बसों और ट्रेनों में यात्रा करना सबसे अच्छा और सुरक्षित माना जाता है. इसलिए सबसे अधिक यात्री Bus और Train से यात्रा करना पसंद करते हैं. फरीदाबाद से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज की चलती हुई Bus में अचानक से आग लग गई.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

news 40

देखते ही देखते धुं- धुं कर जलने लगी बस

गुरुग्राम से आ रही यात्रियों से भरी हुई हरियाणा रोडवेज की CNG बस जब फरीदाबाद सैनिक कॉलोनी के गेट नंबर 1 पर पहुंची तो अचानक से बस के बोल्ट में धुआं निकलने लग गया. तभी बस ड्राइवर ने तुरंत प्रभाव से बस को सड़क किनारे खड़ा किया और सवारियों को Bus में से उतरने के लिए कहा. सारी सवारिया बस से नीचे उतरी ही थी कि देखते ही देखते Bus धुं- धुं कर जलने लगी. गनीमत रही की इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले ही बस हो गई जलकर राख  

स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को Bus में आग लगने की सूचना दी, परंतु जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची, तबतक Bus जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थी. घटना के चश्मदीद टैक्सी चालक राशिद ने बताया कि बस गुरुग्राम से फरीदाबाद की तरफ जा रही थी कि Bus में अचानक धुंआ निकलने लगा. बस ड्राइवर ने बस रोककर तुरंत सवारिया नीचे उतार दी. देखते ही देखते बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई.

रोड पर लग गया जाम 

बस चालक मोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि Bus गुरुग्राम से फरीदाबाद की ओर जा रही थी, कि अचानक से Bus बोल्ट से धुंआ निकलने लगा. उन्होंने तुरंत बस को साइड लगाकर सारी सवारियां नीचे उतार दी. घटना के समय बस में केवल 10 सवारियां मौजूद थी जोकी बस में आग लगने से पहले ही नीचे उतर गई. बस में आग लगने की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. जब बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी तब उसे वहां से हटाया गया और रास्ते को साफ किया गया.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button